निंद्रा खेड़ी में श्री राम कथा का आयोजन
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Aug 01, 2021
- 845 views
तलेन ।। तलेन के समीप ग्राम निंद्रा खेड़ी में सावन मास के पावन अवसर पर हनुमान मंदिर प्रांगण में पांच दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन चल रहा है श्री राम कथा 30 जुलाई को प्रारंभ हुई है जिस का समापन 3 अगस्त को होगा। श्री रामकथा का वाचन सीधी से पधारे मानस पीयूष पंडित राजेंद्र मिश्र के मुखारविंद से रात्रि मे 8.30 से 10 बजे तक किया जा रहा है ।पंडित राजेंद्र मिश्र ने दूसरे दिन कथा में बताया किश्री हनुमान जी महाराज की जो भूख है प्रकाश और ज्ञान की भूख है जब हनुमान जी माता सीता जी के पास पहुंचे तो मां से कहां की सुनहि मातु मोहि अतिशय भूखा। कथा में व्यासपीठ का पूजन ठेकेदार लाड सिंह ने किया। सुदूर अंचलों से आकर लोग इस कथा का रसपान कर रहे हैं इस कथा में राजेंद्र सिंह नारायण सिंह द्वारा विशेष सहयोग किया जा रहा है।
रिपोर्टर