पुलिस के हत्थे चढे डकैती की तैयारी करते बदमाश
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Aug 02, 2021
- 580 views
03 मोटर सायकिल सहित 01 तलवार, 01 फर्सी एवं 02 छुरे जब्त, करीब 02 लाख का मसरूका लिया कब्जा पुलिस
ब्यावरा ।। अपराधों की रोकथाम करने चलाई जा रही मुहिम के तहत जिला पुलिस कप्तान के विशेष निर्देशों के चलते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद के निर्देशन में एवं एस.डी.ओ.पी. ब्यावरा श्रीमति किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में थाना ब्यावरा (शहर) क्षेत्र अंतर्गत आरोपियों के घरपकड करने का सघन प्रयास किया जा रहा है।
दिनांक 01/08/21 को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि गुना रोड़ पर गोलू बृजबासी ढाबा के आगे तथा गुरूद्वारा के पहले, छोटेलाल मिस्त्री की बंद दुकान के बाहर टीनशेड के नीचे 06 आदमी बैठे हैं, जहां 03 मोटर साइकिल खड़ी है बैठे व्यक्तियों के पास हथियार, लाठी बगैरह है जो मूंदड़ा पेट्रोल पम्प लूटने की बात कर रहे थे। मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मौके की कार्यवाही हेतु टीमे बनाई जाकर मुखविर द्वारा बताये स्थान पर बैठे हुये 06 व्यक्तियों की बातों को छिपकर सुना गया, वे लोग पेट्रोल पंप लूटने की बात करते हुए आपस में एक दूसरे से कह रहे थे कि सभी लोग मुंह पर कपड़ा बांधे रहना और पेट्रोल पंप के ऑफिस में घुसकर उसे लूट लेना अगर कोई आनाकानी करे तो अपने हथियारों से उन्हें मारेंगे और भाग जाएंगे। उनकी एसी बातों को मैने तथा साक्षियान व हमराह फोर्स को सुनवाया 06 व्यक्तियों द्वारा डकैती डालने की योजना का पूर्ण विश्वास होने पर तभी तीनो तरफ से पार्टी द्वारा घेरा बंदी कर 06 व्यक्तियों को उनकी मोटर सायकिलो के पास पहुंचते ही पकडा तथा नाम पता पूछा तो पहली मोटर सायकिल के पास पहुंचे दो व्यक्तियों ने अपना नाम 1.रितेश जोगी, उम्र 20 साल निवासी सियाकी बाडी वार्ड क्र.08 ब्यावरा का बताया जिसके पास से एक मोटर सायकिल एमपी 13 ई वाई 6502 चैसिस नं.ME4JC652EKD001278 इंजन नं.JC65ED0057426 होण्डा साईन ब्लैक कलर कीमती 65,000 रुपये की एवं एक लोहे का छुरा धारदार जिसकी लम्बाई 16.05 इंच फल की चौडाई 1.05 इंच कीमती 200 रुपये का मिला, 2.अशोक बेलदार, उम्र 21 साल निवासी बावडीखेडा थाना फतेहगढ जिला गुना का होना बताया जिसके के कब्जे से लोहे की तलवार धारदार जिसकी कुल लम्बाई 32.05 इंच चौडाई 2 इंच कीमती 1500 रुपये की मिली। दूसरी मोटर सायकिल के पास खडे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम 3. राजू शर्मा, उम्र 19 साल निवासी सियाकी बाडी वार्ड क्र.08 सुठालिया रोड ब्यावरा का होना बताया जिसके कब्जे से मोटर सायकिल होण्डा साईन एमपी13डीएक्स6835चैसिस नं.ME4JC652DF7022926 इंजन नं. JC65E70070931 कीमती 65,000 रुपये की एवं एक फर्सी लोहे की धारदार चंन्द्राकार लम्बाई 13 इंच फल की चौडाई पौने दो इंच बांस की लकडी मे कसी हुई कीमती 700 रुपये की मिली एवं उसके साथी ने अपना नाम 4. विधि विरोधी बालक, उम्र 17 साल 07 माह निवासी सुठालिया रोड ब्यावरा का होना बताया जिसके के कब्जे से एक लकडी बांस की कीमती 100 रुपये की मिली तीसरी मोटर सायकिल के पास खडे दोनो व्यक्तियो से नाम पता पूछने पर अपना नाम 5. भगवान सिंह जाटव, उम्र 19 साल निवासी रवि शंकर कालोनी ब्यावरा का होना बताया के कब्जे से एक मोटर सायकिल एमपी 41 एमएन 6568 एचएफडीलक्स ब्लैक कलर की जिसका चैसिस नं.MBLHA11EWD9B39868 इंजन नं. MH11EFD9D49754 कीमती 65,000 रुपये एवं एक छुरा लोहे का धारदार जिसकी कुल लम्बाई 13 इंच ,चौडाई पौने दो इंच कीमती 200 रुपये का मिला एवं इसके साथी 6.दीपक कुशवाह, उम्र 19 साल निवासी काछी मोहल्ला ब्यावरा का होना बताया जिसके के कब्जे से एक डण्डा बांस का कीमती 100 रुपये का मिला तथा घटना स्थल से आरोपियांन द्वारा बनाई गई योजना दौरान उपयोग की गई बीडी के ठुट्टे 10, माचिस की तिल्ली जली हुई 12, एक माचिस दो नम्बर बीडी का बिन्डल, एक छोटी सी टार्च घटना स्थल पर मिली, उपरोक्तानुसार 01 लाख 97 हजार 850 रुपए कीमत के मसरूका को समक्ष पंचान के विधिवत मौके से जप्त किया गया, आरोपियान का कृत्य अपराध धारा 399, 402 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से 05 आरोपियान को गिरफ्तार किया जबकि एक विधि विरोधी बालक को हमराह लिया गया।
आरोपियान का कृत्य धारा 399,402 भादवि, 25 आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय पाया जाने से अपराध क्रमांक 465/2021 पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त कार्य मे थाना प्रभारी ब्यावरा (शहर) निरीक्षक राजपालसिंह राठौर, उनि रजनेश सिरोठिया, उनि कार्यवाहक एल.एस.भाटी, उनि जगदीश गोयल, आरक्षक 454 रामदीन धाकड़, आरक्षक 656 संदीप दांतरे, आरक्षक 50 रवि मौर्य, आरक्षक 444 श्याम रघुवंशी, आरक्षक 38 पिंकल बंसल, आरक्षक 873 प्रद्युमन, आरक्षक 872 राजेश मीणा, प्रआर. कार्यवाहक 54 संजय बाथम एवं आरक्षक 940 योगेन्द्रसिंह राजपूत की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है।
रिपोर्टर