पाक्सो एक्ट का आरोपी वांछित युवक गिरफ्तार
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Aug 05, 2021
- 426 views
मिल्कीपुर, अयोध्या ।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डेय के दिशा निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत इनायत नगर पुलिस ने बड़ी कामयाबी प्राप्त की है। प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने छेड़खानी के मुकदमे में काफी दिनों से फरार चल रहे वांछित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। राहुल कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना इनायतनगर के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर बीते 30 मई को वादी के तहरीरी सूचना के आधार पर थाने में मुअसं 269/21 धारा 363 आईपीसी व 16/17 पाक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त लवकुश पुत्र राम किशुन निवासी ग्राम सद्दाम का पुरवा भिटौरा थाना रौनाही जनपद अयोध्या काफी दिनों से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम द्वारा को बुधवार को आरोपी युवक के क्षेत्र स्थित शाहगंज मोड़ के पास मौजूद होने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही अक्षय कुमार पटेल हमराही रवि यादव के साथ मौके पर पहुंच गए जिन्हें देख आरोपी भागने लगा कि पुलिस टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया। प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार ने गिरफ्तार किए गए युवक को जेल भेज दिया है।
रिपोर्टर