टाटा सूमो और बाईक समेत 180 लीटर शराब के साथ 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने काफी मात्रा में शराब के साथ 7लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैं वही एक टाटा सूमो और एक हिरो होण्डा मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया हैं।मिली जानकारी के अनुसार दुर्गावती पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 8 अगस्त को शराब के एक टाटा सूमो  कार रजि0 नं0 -JH10U-6599 को पकड़ लिया। वही सूमो पर सवार विकाश पिता ओमप्रकाश राजभर,सा0अमरा तालाब, वार्ड नंबर 13,2.उमाशंकर साह,पिता अयोध्या साह, सा0 अमरा तालाब,वार्ड नंबर 14,दोनों थाना मुफ्फसिल सासाराम,जिला रोहतास,3.अनीश तिवारी,पिता कुलदीप तिवारी4.टाइगर कुमार तिवारी,पिता परमहंस तिवारी,5. रविकांत तिवारी,पिता रामप्रताप तिवारी,सा0 कर्णपुरा पिपरा, थाना दुर्गावती,जिला कैमुर को गिरफ्तार कर लिया।इसके बाद गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसके अन्दर से अंग्रेजी शराब Royal stag का कुल-66 बोतल 375 ml,कुल मात्रा 24.750 लीटर,अंग्रेजी शराब Royal stag का कुल-06 बोतल 750 ml,कुल मात्रा 4.500 लीटर , अंग्रेजी शराब KINGFISHER केन बोतल कुल-190 बोतल प्रत्येक मात्रा 500 ml,कुल मात्रा 95.000 लीटर,अंग्रेजी शराब 8 PM टेट्रा पैक का कुल 123 टेट्रा पैक प्रत्येक की मात्रा 180 ml, कुल मात्रा-22.140 लीटर 

इसप्रकार कुल 146.390 लीटर शराब बरामद किया गया।वही  एक हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल रजि0 नम्बर BR24AC-7827 को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।जिस पर सवार विजय चौधरी,पिता स्व0 सुमेश्वर चौधरी, सा0 अमरा तालाब वार्ड न0 -03,थाना मुफ्फसिल सासाराम, जिला रोहतास,एवं दीपू गुप्ता, पिता स्व0 सूरज साह,सा0 गंगाजलमठ,थाना संझौली,जिला रोहतास को गिरफ्तार कर लिया।इनके पास से अंग्रेजी शराब 8 PM टेट्रा पैक का कुल 192 पीस  प्रत्येक की मात्रा 180 ml, कुल-34.560 लीटर शराब  बरामद किया गया सभी   व्यक्तियो को गिरफ्तार कर दुर्गावती थाने लाया गया जहा पूँछ ताछ करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट