पेड़-पौधों को बचाने हेतु रक्षासूत्र बांध कर पर्यावरण संरक्षण का दिलवाया संकल्पना

भभुआ ( कैमूर ) ।। सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज महाविद्यालय भभुआ के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं पर्यावरण प्रेमी शिवम कुमार के नेतृत्व में शहर के नगरपालिका मध्य विद्यालय भभुआ में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें प्राचार्य नागेन्द्र तिवारी एवं प्रभारी पीयूष कुमार के अध्यक्षता में रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व ही पेड़-पौधों को बचाने के लिए रक्षासूत्र बंधन आयोजित किया गया। शिवम ने बताया कि पेड़ पौधे हैं तो पर्यावरण हैं, पर्यावरण हैं तो हम हैं तो हमारे त्योहार है। इस लिए हम सभी लोगों ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण हेतु रक्षासूत्र बांधकर पेड़-पौधों को रक्षा व देखभाल करने का संकल्प लिये। पेड़ों की सुरक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक व प्रेरित करेंगे। जिससे हमारे आस-पास हरियाली नजर आएं और लोगों को कम से कम अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगायें और उसे बड़ा होने तक देखभाल जरूर करें क्योंकि एक पौधा दस पुत्र के बराबर होता है। यह एक छोटा-सा कदम पर्यावरण संरक्षण के लिए एक सराहनीय कदम होगा। शिवम ने बताया कि खासकर नई पीढ़ी को शुरू से ही इसके महत्व से रूबरू कराते हुए प्रोत्साहित किये जाने की जरूरत है। पर्यावरण संरक्षण में पेड़ों की महत्वपूर्ण भूमिका है। पर्यावरण अच्छा रहेगा, तो ही इस पृथ्वी के सभी लोग ठीक रहेगें और मानव सभ्यता की भी रक्षा होगी। हमें प्राणवायु देने वाले पेड़ों की सुरक्षा करना भी हमारा दायित्व है। जिसे हर हाल में निभाया जाये। अगर समय रहते हुए अभी नहीं संभले तो हम सभी का अस्तित्व इस पृथ्वी से ही समाप्त हो जाएंगा इसलिए हम सभी को मिल कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति दुसरों को भी प्रेरित करें और अपने धरती को हरा-भरा बनाने का संकल्प लेना चाहिए। कोरोना वायरस संक्रमण महामारी मानवता पर पड़ रही भारी, प्रकृति के संरक्षण की जिम्मेदारी आपकी हमारी प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में अपना सहयोग रखें। इस दुनिया को सुन्दर एवं भविष्य का संरक्षण करने के लिए पौधा अवश्य लगायें। एक बेहतर समाज कल के लिए पर्यावरण संरक्षण करें। इस कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए आज नहीं तो कल वैक्सीन बन ही गया । लेकिन हमारे पास दूसरी पृथ्वी नहीं है। एक ही है, जहां हमें रहना है और उसे रहने योग्य बना कर रखना हैं। तो आइये हम सब मिलकर कर हरा-भरा सौंदर्य पर्यावरण संरक्षण बनाये। ताकि आने वाले पीढ़ी के लिए सुनहरा भविष्य हम दे सकें। इस मौके पर शिक्षक सुदर्शन प्रसाद, रविता कुमारी, अंजू सिंह, नितु कुमारी, कविता कुमारी, लिलावती कुमारी, हेमावन्ती कुमारी। छात्र-छात्राएं इन्द्रजीत, सन्नी, कृष्णा, वैभव, रौशन, अंकित, रंजीत, विकास, निशु, निक्की, सुमन, सरोज खुशी आदि उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट