मिल्कीपुर विधानसभा की सियासत में भूचाल, चन्द्रकेश रावत का उनके गृहक्षेत्र में हुआ ऐतिहासिक स्वागत

प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा भाजपा मनोनीत होने के बाद क्षेत्र में प्रथम आगमन पर जगह - जगह पर किया गया भव्य स्वागत ...


मिल्कीपुर, अयोध्या ।। भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाए गए चन्द्रकेश रावत का अपने गृहक्षेत्र मिल्कीपुर में प्रथम आगमन पर जनता जनार्दन ने ऐतिहासिक स्वागत किया । सैकडो़ वाहनों के काफिले के साथ क्षेत्र में प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जगह - जगह पर अपने नेता चन्द्रकेश रावत व युवा हृदय सम्राट राहुल सिंह का फूल मालाओं से बगव्य स्वागत किया ।

चन्द्रकेश रावत का काफिला अमानीगंज बाज़ार से निकल कर महात्मा गांधी चौराहे पर जब पहुंचा तो वहां कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का भव्य स्वागत किया । चन्द्रकेश रावत व राहुल सिंह का काफिला सैंकड़ों वाहनों के साथ भीखी का पुरवा, करिया का पुरवा चौराहा, मोहली, खण्डासा, देवगांव, तुरशमपुर, सिधारीबज़ार, बहादुरगंज, अकमा, कुमारगंज, तेन्धा, रामगंज, मिल्कीपुर, अछोरा, हैरिंगटन गंज, रेवतीगंज, शाहगंज, कुचेरा बाजार, इनायतनगर, अंजरौली, अमरगंज, नौगवां, सतनापुर, गहनाग, रायपट्टी, रामनगर, किठावां आदि क्षेत्रों से गुजरता रहा, जहां समाज के गणमान्य लोगों व कार्यकर्ताओं तथा सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित जनता जनार्दन ने अपने लाडले युवा नेता का भव्य स्वागत किया ।

उक्त स्वागत समारोह में समाज के कई गणमान्य नागरिक व कार्यकर्ता गण तथा जनता जनार्दन की उपस्थिति रही । क्षेत्र की जनता में अपने नेता के प्रति बड़ा ही जोश दिखा । वैसे आज़ का यह ऎतिहासिक कार्यक्रम बहुत कुछ कहता नज़र आया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट