दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली

पूर्णिया ।। पूर्णिया में अपराधियों का हौसला काफी बढ़ गया है शहर के मधुबनी टीओपी थाना के मंझली चौक पर दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक हर्ष झा को गोली मार दी आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल पूर्णिया लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

मृतक पूर्णिया के सुखसेना का निवासी है वही उनके पिता कमलेश झा संगीत के शिक्षक हैं मृतक के दोस्त सानू कुमार ने बताया कि वह और हर्ष एक ही बाइक से आ रहा था हर्ष उनके बाइक पर पीछे बैठा हुआ था तभी पीछे से किसी ने गोली चला दी वही इस घटना में हर्ष घायल हो गया उसे तुरंत ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया खजांची हाट थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट