झारखंड के पूर्व डीजीपी कमल नयन चौबे का दुर्गावती में अंग वस्त्र एवं फुल माला से किया गया स्वागत

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


दुर्गावती ( कैमूर ) ।। जिले के स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत स्टेशन रोड दुर्गावती के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच दो पर झारखंड के पूर्व डीजीपी कमल नयन चौबे का अंग वस्त्र एवं फुल माला से स्वागत किया गया बतातें चलें कि पूर्व डीजीपी कमल नयन चौबे फ्लाईट से वाराणसी उतरने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच दो से मां मुंडेश्वरी का दर्शन करने के लिए जा रहे थें इसी क्रम में दुर्गावती प्रखंड के समाजसेवी दारा सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में लोगों के द्वारा दुर्गावती स्टेशन के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच दो पर उन्हें अंग वस्त्र एवं फुल माला पहनाकर स्वागत किया गया लोगों के इस कार्य से पूर्व डीजीपी काफी प्रसन्न हुए और लोगों को धन्यवाद दियें बतातें चलें कि पूर्व डीजीपी कमल नयन चौबे कैमूर जिले के रामगढ़ प्रखंड के अंतर्गत सुल्तानपुर गांव के निवासी हैं यह उनका पैतृक जिला हैं जहां पर उनके आगमन के बाद लोगों में काफी उत्साह हैं जगह-जगह लोग उन्हें रोककर उनका स्वागत कर रहें हैं ये जब भी अपने गृह जिला में आते हैं मां मुंडेश्वरी धाम में जाकर दर्शन पूजन याचना कियें इसके बाद अपने पैतृक गांव जाएंगें। कमल नयन चौबे वर्तमान में झारखंड पुलिस के मॉर्डनाइजेशन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं इसके पूर्व झारखंड के डीजीपी के रूप में कार्यरत थें इस मौके पर प्रमोद सिंह,अभय प्रताप सिंह,धीरेंद्र सिंह,पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार सिंह,निराला सिंह,डॉ रामराज भारती,उदय सिंह,नुआवॅ प्रखंड के पूर्व प्रमुख अभय सिंह,उमेश सिंह,मनोज सिंह,लाल बाबू यादव इत्यादि लोग मौजूद रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट