भिवंडी में रेती माफियाओ पर कार्रवाई. 16 लाख रुपये का मुद्देमाल जब्त

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के ग्रामीण परिसर स्थित खाड़ी किनारे के बसे गांव कोन, दिवा.कशेली व काल्हेर में रेत माफिया सक्रिय है.रेती माफियों के ठिकानों पर भिवंडी मंडल अधिकारी व तलाठी सजा द्वारा आऐ दिन छापेमारी होती रही है.किन्तु कार्रवाई के दूसरे दिन पुनः रेत माफिया इकट्ठा होकर खाड़ी से रेत खनन का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर देते है।

बतादें कि भिवंडी मंडल अधिकारी अतुल नाईक भास्कर टाकवेकर को सूचना मिली थी कि कशेली स्थित खाड़ी किनारे से बार्ज के सहारे बड़े पैमाने में रेती निकाला जा रहा है. इस प्रकार की सूचना मिलते ही मंडल‌ अधिकारी टकवेकर‌ ने भिवंडी प्रांत अधिकारी बाला साहेब बाघचौरे तथा तहसीलदार अधीक पाटिल को अवगत करवाते हुए उनके मार्गदर्शन में दल- बल के साथ कशेली स्थित रेती माफियों के अड्डे पर छापा मारा। इस दरम्यान रेती खनन कर पांच व्यक्ति अंधेरा का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गयें.वही पर एक व्यक्ति ने एक बार्ज का नट खोकर पानी में बार्ज डूबा दिया तथा दो सेक्शन पंप क्रेन के सहारे पानी से बाहर निकालकर गैस के कटर से काटकर नष्ट्र कर दिया.वही पर इस कार्रवाई में लगभग 16 लाख रुपये कीमत के मुद्देमाल जब्त किया है.इसके साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ नारपोली पुलिस थाना में अवैध रुप से रेती खनन के मामले में शिकायत दर्ज करवाया गया है। जिसके कारण रेती माफियाओ में खलबली मची हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट