
AIM के उम्मीदवार को बहुजन विकास आघाडी का समर्थन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 12, 2024
- 190 views
भिवंडी। 23 भिवंडी लोकसभा सीट पर AIM पार्टी से चुनाव लड़ रहे अकरम खान को बहुजन विकास आघाडी के शहर अध्यक्ष तारिक वसीम आजमी ने समर्थन दिया है। आजमी ने अपने समर्थन पत्र में लिखा है की AIMIM पार्टी देश में बड़े पैमाने पर सामाजिक कार्य कर रही है इसके साथ पार्टी द्वारा विभिन्न विकास कार्य भी किये जाते है। भिवंडी के सर्वागिण विकास के लिए पार्टी ने उम्मीदवार के रूप में अकरम खान को चुनावी रण में उतारा है। पार्टी प्रमुख के आदेशानुसार AIMIM के उम्मीदवार अकरम खान के प्रचार व प्रसार करने के लिए कटिबद्ध है। AIMIM पार्टी के भिवंडी कार्याध्यक्ष शादाब उस्मानी और भिवंडी लोकसभा सीट के प्रत्याशी अकरम खान ने बहुजन विकास आघाडी के पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया है। इसके साथ उस्मानी ने कहा की लोकसभा चुनाव में मुस्लिम समाज क वोट एक तरफा मिल रहा है। बहुजन विकास आघाडी के साथ आने से वोट बैंक में इजाफा होगा। जिसके कारण हमारी जीत तय मानी जाती है। भाजपा महायुति व महाविकास आघाडी के प्रत्याशी सिर्फ वोट खराब करने की राजनीति कर रहे है।
रिपोर्टर