भारत निर्वाचन मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा 12 प्रमाण देकर कर सकते है मतदान -- संजय जाधव

भिवंडी। ठाणे जिले में पांचवें चरण का मतदान सोमवार 20 मई को होगा। इस चुनाव प्रक्रिया में जिन मतदाताओं के पास पहचान पत्र नहीं है, उनकी पहचान के लिए पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, केंद्र या राज्य सरकार के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों के कर्मचारियों को दिए जाने वाले फोटो पहचान पत्र, बैक व डाक विभाग के फोटोयुक्त  वितरित किए गे पासबुक,पैन कार्ड,राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत भारत के रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा के तहत जारी रोजगार पहचान पत्र,पेंशन दस्तावेज, संसद सदस्यों, विधान सभा, विधान परिषद के आधिकारिक पहचान पत्र, आधार कार्ड,भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से जारी दिव्यांग व्यक्तियों के पहचान पत्र, श्रमिक मंत्रालय के स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड स्वीकार किये जायेंगे। इस प्रकार की जानकारी 23 भिवंडी लोकसभा निर्वाचन अधिकारी संजय जाधव ने दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट