
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन पार्टी के भिवंडी संगठन में फूट
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 12, 2024
- 249 views
◾पार्टी में तीन गट,एक गट पार्टी के साथ तो दूसरा व तीसरा गट उम्मीदवार के खिलाफ
भिवंडी। भिवंडी लोकसभा सीट पर एआईएमआईएम पार्टी के पंतग चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़ रहे अकरम खान व भिवंडी कार्याध्यक्ष शादाब उस्मानी के सामने पार्टी की बगावतपन हैरान करके रखा है। प्रचार सभाओं में गिनती के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थित हो रही है। पार्टी के तीन पदाधिकारी लगभग 200 कार्यकर्ताओं को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी निलेश सांबरे के खेमे में शामिल हो गये है। इन कार्यकर्ताओं ने भरी सभा में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन पार्टी के झंडे व टी शर्ट,पट्टा उतारकर फेंक दिया। जिसमें टी शर्ट में कार्याध्यक्ष शादाब उस्मानी की फोटो लगी थी और निलेश सांबरे के चुनाव चिन्ह वाले पट्टे पहनकर मुस्लिम मतदाताओं से निर्दलीय प्रत्याशी सांबरे को वोट देने की अपील की। वही पर पार्टी के कार्याध्यक्ष शादाब उस्मानी पर मुस्लिम वोटों का बंटवारा करने का आरोप भी लगाया है। ए आईएम पार्टी में पहले से एक गट कार्याध्यक्ष शादाब उस्मानी के खिलाफ है।
भिवंडी लोकसभा सीट पर मुस्लिम मतदाता ही निर्णायक वोट माने जाते है। जिसके कारण सभी पार्टियां इनके वोट बैंक में सेंधमारी करने के फिराक में जुटी रहती है। इसके आलावा इनके वोट के बंटवारा करने की भी कोशिश की जाती है। सपा, कांग्रेस, राकांपा पार्टी इनके वोटों पर अपना दावा ठोकती रही है। महाविकास आघाडी के प्रत्याशी सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा का प्रचार व प्रसार ऐसे क्षेत्रों में अधिक किया जा रहा है। नागरिकों द्वारा भारी संख्या में समर्थन भी मिल रहा है लेकिन ए आईएम पार्टी द्वारा चुनावी रण में अपना प्रत्याशी उतारने से महाविकास आघाडी के उम्मीदवार को खतरा पैदा हो सकता है।
रिपोर्टर