कबड्डी के फाइनल मुकाबले में पजराँव ने रामगढ़ को हराकर शील्ड पर किया कब्जा

कैमूर (भभुआ) ।। नुआंव प्रखण्ड के बढ्ढा में सेवन स्टार कबड्डी क्लब के द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला का उद्घाटन अकोल्ही पंचायत के भावी मुखिया  प्रत्याशी मंटू ठाकुर और बीडीसी शम्भू यादव ने फीता काटकर खेल का उद्घाटन किया।यह कबड्डी बढ्ढा के खेल मैदान पर खेला गया जिसमें पजराव बनाम रामगढ़ के बीच खेला गया बहुत ही रोमांचक मुकाबले में पजराँव ने रामगढ़ को हराकर शील्ड पर किया कब्जा। सेवन स्टार कबड्डी क्लब बढ्ढा के कमेटी सदस्य में प्रिंस राय,सोनू राय,पियूष राय,विकास राय,छोटू राय,प्रियज राय,शिवम राय,राहुल राय,रोशन राय और राजू ठाकुर सहित ग्रामीण जनता मौजूद रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट