पोषण आहार कैसा हो के अंतर्गत हुआ कार्यक्रम का आयोजन


तलेन /इकलेरा ।। पोषण माह के अंतर्गत पचोर परियोजना में इकलेरा सेक्टर में पोषण थाली एवं गर्भवती धात्री माताओं का एवं बच्चों का संपूर्ण आहार पौष्टिक भोजन कैसा हो इस हेतु  कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें इकलेरा के 10 केंद्रों ने मिलकर पौष्टिक आहार कैसा हो थाली सजा कर माताओं को बताया गया । पौष्टिक आहार से क्या लाभ है बताएगा गया ।

जिसमें सुनीता बड़वान मधु मालवीय भारती मालवीय रीना जोशी मंजू आशा सेन चंद्रप्रभा शर्मा शकुंतला जायसवाल ममता गौतम ललिता मालवीय एवं समस्त केंद्रों की सहायिकाओं ने सहयोग दे कर कार्यक्रम को सफल बनाया यह कार्यक्रम सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती निर्मला अलावे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट