महावेक्सीनेशन अभियान को लेकर जनजागरुकता रैली का किया गया आयोजन
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Sep 16, 2021
- 368 views
तलेन ।। दिनाँक 17-9-2021 शुक्रवार को मेगा महा वैक्सीन शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसके प्रचार प्रसार और जन जागरूकता हेतु रैली का आयोजन गुरुवार को नगर परिषद् तलेन कार्यालय बंगला शाला से किया गया। जो कि नगर के मुख्यमार्गों से होते हुए रैली पुनः नगर परिषद कार्यालय पहुंची जहां पर रैली का समापन हुआ। इस रैली में ,मुख्य न प अधिकारी भगवान सिंह भिलाला , थाना प्रभारी उमा शंकर मुकाती ,
सांसद प्रतिनिधि कैलाश यादव भाजपा मंडल महा मंत्री महेश भत्कारिया ,मंडल महामंत्री घनश्याम जाटव,पूर्व पार्षद अवधनारायण उपाध्याय, श्याम वात्रे, रमेश यादव ,कमल यादव मोहन जाटव , विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग मान सिंह यादव ,
युवा मोर्च मंडल अध्यक्ष लखन यादव सहित नगर परिषद स्टाफ़ महिला बाल विकास कार्यकर्ता सहायिका ,स्वास्थ्य कर्मचारी जन प्रतिनिधि और पत्रकार गण उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर