
राष्ट्रीय नारायणी सेना अध्यक्ष अरूप चक्रवर्ती की अध्यक्षता मे बैठक हुआ संपन्न
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 22, 2021
- 365 views
झारखंड ।। झारखंड के देवघर आज राष्ट्रीय नारायणी सेना अध्यक्ष अरूप चक्रवर्ती की अध्यक्षता में एक बैठक वार्ड नंबर 35 मैं संपन्न हुआ राष्ट्रीय नारायणी सेना द्वारा शिक्षा अभियान को लेकर बच्चों को जागरूक करने के लिए लिया सभी ने संकल्पसेना के अध्यक्ष अरूप चक्रवर्ती ने कहा संगठन का भव्य विस्तार हो इसके लिए संगठन में समाज हित जन हित में कार्य करने वाले हर व्यक्ति संगठन से जुड़ सकते है इसके लिए सेना के किसी भी सदस्य से संपर्क कर सकते हैं जैसे कि हर वार्ड में बैठक कर सदस्य जोड़े जाएंगे और शिक्षा के लिए हर वार्ड और गांव गांव तक में सेना द्वारा जागरूकता किए जाएंगे इस पुण्य कार्य में आप सभी साथ और सहयोग करेंऔर अपने घर के बच्चों को शिक्षा सुनीति दे कर बच्चों का भविष्य उज्जवल करें हर माता-पिता चाहते हैं कि मेरा बच्चा लायक बने और अच्छा कार्य करें जिससे उनकी अच्छा पहचान बने ऐसे कार्य में राष्ट्रीय नारायणी सेना हमेशा साथ है और आगे जागरूक करते रहेंगेमौके पर उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्य महासचिव दीपू राज, जिला प्रभारी पवन यादव, नीरज कुमार, राजू वर्मा, गोपी रवानी, अंकित कुमार, पुनीत कुमार, सोनू कुमार सिंह, रोहित कुमार रवानी, सत्यम कुमार सिंह, पोचा कुमार सिंह, काजू रवानी, गोलू रवानी, ब्रोजो दुलाल लाल चक्रवर्ती, राजू कुंजीलवार, राहुल बबली यादि सदस्य मौजूद थे
रिपोर्टर