झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने दुमका से सोना- सोबरन धोती -साड़ी वितरण योजना का किया शुभारंभ

देवघर से बिपूल कुमार सिंह का रिपोट 


देवघर ।। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार के दिन दुमका से सोना- सोबरन धोती -साड़ी वितरण योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत लाभुकों को साल में दो बार 10 रुपए में धोती साड़ी या लूंगी मिलेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गरीबों को अतिरिक्त राशन कार्ड उपलब्ध कराने के साथ  अनुदानित दर पर धोती साड़ी उपलब्ध करा रही है। इसके अलावे जेपीएससी की परीक्षा के साथ युवाओं को नौकरी देने का सिलसिला शुरू, यह प्रक्रिया अनवरत चलते रहने की बात भी सीएम ने कही। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि वो सरकारी दफ्तरों में जाकर सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी लें और उससे जुड़ें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन 37 करोड़ 92 लाख 39 हज़ार 800 रुपए की 18 योजनाओं का उद्घाटन और 2 अरब 30 करोड़, 76 लाख 7 हज़ार 600 रुपए की कई योजनाओं की आधारशिला रखी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट