भिवंडी पुलिस उपायुक्त ने जनप्रतिनिधीयों सहित अधिकारियों की बुलाई आपात बैठक

खस्ताहाल सड़क के कारण बिगड़ रहा है कानून व्यवस्था

भिवंडी।। भिवंडी के कशेली से अंजूरफाटा,माणकोनी से खारबांव सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे होने से आऐ दिन दुर्घटना हो रही है। इन दुर्घटनाओं में वाहन चालकों की मौत तक हो जाती है। वही पर विकट ट्रैफिक समस्या से नागरिकों को घंटों घंटों सड़क पर खड़ा रहना पड़ता है। जिसके कारण राजकीय पक्ष सहित संघटना के पदाधिकारियों ने सड़क मरम्मत के लिए आंदोलन किया जा रहा है। जिससे कायदा व सुव्यवस्था का प्रश्न निर्माण हो रहा है। जिसके कारण भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण के अध्यक्षता में सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व) भिवंडी कार्यालय स्थित चेतना हाल में स्थानीय जनप्रतिनियों सहित सभी विभागीय अधिकारियों के साथ एक आपात बैठक बुलाई गयी। जिसमें मुख्य रूप से भिवंडी प्रांत अधिकारी बालासाहेब वाघचौरे, भिवंडी तहसील अधिक पाटिल, गटविकास अधिकारी पंचायत समिति डाॅ. प्रदीप घोरपड़े,कार्यकारी अभियंता सार्वजनिक बांधकाम विभाग श्रीमति अनिता परदेशी,कशेली टोल नाका व्यवस्थापक बालू कांबले,मालोडी टोल नाका उप व्यवस्थापक हेमंत पाटिल और राजकीय व संगठना के जनप्रतिनिधि जयवंत आत्माराम पाटिल जिला परिषद सदस्य काल्हेर गट, संतोष शेट्टी भिवंडी भाजपा शहर अध्यक्ष, शोहेब गुडडू खान भिवंडी शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष, डी.के. म्हात्रे मनसे प्रदेश उपाध्यक्ष, सुनिल पं. भगत ठाणे जिला अध्यक्ष वंचित बहुजन आघाडी,रशिद ताहिर मोमिन अध्यक्ष भिवंडी कांग्रेस, राकेश पाटिल भिवंडी ग्रामीण कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष, राजेन्द्र पांडुरंग मढवी सरपंच रहनाल ग्राम पंचायत, सरपंच पुर्णागांव सौ.वैशाली नितीन पाटिल, कोपर गांव सरपंच रमेश सीताराम पाटिल, ज्ञानेश्वर मुकादम गांव विकास समिति खारबांव तथा संतोष श्रीरंग सालवी मनसे पदाधिकारी आदि गणमान्य उपस्थित थे।

इस बैठक में स्थानीय जनप्रतिनियों ने मांग किया कि सड़क डामरीकरण ना करते हुए सीमेंट कंक्रीट से निर्माण करवाया जाये। जिसके कारण सड़कों पर गड्ढे नहीं होगें। गड्ढों से हो रही दुर्घटनाओं में ठेकेदार के खिलाफ फौजदारी का मामला दर्ज हो। जब तक सड़क की मरम्मत नहीं होती तब तक के लिए टोल टैक्स वसूली बंद होनी चाहिए। दिन में बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध हो। ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाये। सड़क किनारे बनी गटरों की मरम्मत होनी चाहिए। इसके साथ गटर व फुटपाथ पर अतिक्रमण हटाया जायें। कशेली से अंजूरफाटा रोड़ पर मैट्रो का काम शुरू है। जिसके कारण मेट्रो द्वारा दोनों रोड़ के बाजू आधी सड़क पर बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है। खाली पड़ी सड़क पर मेट्रो द्वारा मरम्मत करवाना चाहिए। कशेली पुल व खारेगांव पुल पर हुए गड्ढों की तत्काल मरम्मत होनी चाहिए । ठेकेदार द्वारा रोड़ मरम्मत के बाद तय समय के पहले रोड़ खराब होता है। इसकी जबाबदारी सुनिश्चित की जाये। ग्राम के प्रतिष्ठित व दानसूर नागरिकों और ग्राम पंचायत प्रशासन मिलकर सड़क की मरम्मत करवाया जायें। सड़कों के किनारे खड़ी पुरानी गाडियों तत्काल हटाने का प्रबंध किया जाये‌‌। सड़क मरम्मत करने व बनाने वाले पूर्व ठेकेदारो पर फौजदारी का मामला दर्ज हो।

इस बैठक में भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने कहा कि  इस संबंध में बहुत जल्द ही पालकमंत्री और अन्य संबंधित मंत्रियों से मुलाकात कर कशेली से अंजूरफाटा व माणकोनी से खारबांव सड़क  मरम्मत के लिए चर्चा कर इस समस्या से छूटकारा के लिए प्रयास किया जायेगा‌। इसके साथ ही गड्ढों के कारण हुई मौत पर संबंधित ठेकेदार को जवाबदेह मानते हुए गुनाह दाखल किया जायेगा। सार्वजनिक विभाग के कार्यकारी अभियंता श्रीमति अनिता परदेशी ने कहा कि सड़कों पर हुए गड्ढों की मरम्मत का काम शुरू है। इसके साथ ही सड़क सीमेंट कंक्रीट करवाने के लिए शासन के पास प्रस्ताव भेजा गया है। इसके साथ ही इन सड़कों पर टोल टैक्स वसूली बंद करने का प्रस्ताव बनाकर शासन के पास भेजा गया है। जिसका 15 दिन के भीतर निर्णय होने की संभावना है। सड़क के किनारे नागरिकों द्वारा कचरा डाला जाता है। जिसके कारण गटर जाम होती और गटर का पानी सड़कों पर बहता है। भिवंडी पंचायत समिति के गट विकास अधिकारी ग्राम पंचायतों को इसके लिए दिर्शा निर्देश जारी करें। पुराने आग्रा रोड़ पर मेट्रो 05 का काम चालू है। जिसके कारण सड़क के दोनों बाजू बैरीकेट किया गया है। आधी सड़क से बड़े बड़े वाहनों का आवागमन होता है। जिसके कारण भी सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हुए हैं। इसके लिए मेट्रो 05 के अधिकारी को उपाययोजना करना चाहिए। भिवंडी तहसीलदार अधिक पाटिल ने कार्यकारी अभियंता,सार्वजनिक बांधकाम विभाग ठाणे के अधिकारियों को सूचित किया है कि सड़क पर हुए गड्ढों की तत्काल मरम्मत करने के लिए उपाय योजना शुरू करें‌‌। वही पर नागरिकों से अपील किया कि प्रशासन द्वारा काम किया जा रहा है नागरिक भी प्रशासन का सहयोग करें.जिससे कायदा सुव्यवस्था खराब ना हो।

भिवंडी प्रांत अधिकारी बाबासाहेब वाघचौरे ने लोक प्रतिनिधियों व राजकीय प्रतिनिधियों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही इस संबंध में निर्णय लेकर सड़क मरम्मत किया जायेगा। इस बैठक में निर्णय अधिकारी नहीं होने के कारण सड़क मरम्मत संबंधी शासन के संबंधित विभाग के निर्णय अधिकारी  के पास प्रस्ताव भेजा जायेगा। इस प्रकार का आश्वासन भिवंडी प्रांत अधिकारी ने बैठक में उपस्थित लोक प्रतिनिधियों को दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट