राजभर समाज को एसटी में आरक्षण देने की मांग को लेकर सीएम के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Sep 27, 2021
- 849 views
जौनपुर ॥ अम्बेडकर तिराहे से पैदल यात्रा निकालते हुए कलेक्ट्रेट कचहरी जिला मुख्यालय जौनपुर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ को राजभर समाज को एसटी में आरक्षण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया
विश्व राजभर भर फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरीलाल राजभर के नेतृत्व में जोरदार नारों के साथ यात्रा निकाली गई उपस्थित ऑल इंडिया राजभर आरक्षण समिति के अध्यक्ष हरीश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी जी सरकार को खुलकर चेतावनी दी एसटी का आरक्षण नहीं तो वोट नहीं वरना चुनाव से पहले निर्णय नहीं लिया गया तो राजभर समाज नोटा का बटन दबाकर अपना विरोध करेगा उपस्थित संतोष राजभर राष्ट्रीय अध्यक्ष केरारबीर राजभर फाउंडेशन अच्छेलाल राजभर उत्तर प्रदेश मिडिया प्रभारी विश्व राजभर भर फाउंडेशन राजमणि राजभर उर्फ मंगल जिलाध्यक्ष जौनपुर अनिल राजभर रामधारी राजभर मनोज राजभर जिया लाल राजभर रामकुवर राजभर प्रमोद राजभर महेश राजभर डॉक्टर सुनील राजभर हरिश्चंद्र राजभर राजेश प्रदीप राहूल राजभर छठू राजभर संजय राजभर पन्ना राजभर दिनेश राजभर आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर