गाॕठदार त्वचा रोग से पशुपालकों में दहशत , सूचना पर मौके पर पहुॕचे पशुचिकित्साधिकारी

जौनपुर - राजेश चौबे

सुइथाकला|स्थानीय विकास खण्ड के कटघर गाॕव मे पशुओं में फैल रही गाॕठदार त्वचा रोग से पशुपालकों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है|बताया जाता है कि  क्षेत्र के कटघर गाॕव में इन दिनों पशुओं के अन्दर गाॕठदार त्वचा रोग फैल रहा है|जिससे पशुपालक दहशत में देखे जा रहे हैं|मामले की जानकारी होने पर राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर में तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल ने सोमवार को मौके पर पहुॕच कर रोगग्रस्त पशुओं का वारीकी से जाॕच किया| दर्जन भर रोगग्रस्त पशुओं का पशुचिकित्सक द्वारा कीटनाशक इन्जेक्सन और दवा दिया गया| पशुपालकों को  जागरूक करते हुए डाक्टर पालीवाल ने जलजमाव को इस बीमारी का प्रमुख कारण बताया|उन्होंने ने लोगों से पशुशाला के आस पास साफ सफाई रखने , जलजमाव न होने देने और चूना का छिड़काव करने की सलाह दी|इस दौरान दीपक दूबे,सुरेश पाण्डेय,रामअचल यादव,भगेलू यादव व आलोक पाण्डेय समेत अन्य पशुपालक मौजूद रहे|

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट