
जिला परिषद भाग दो के 147 बुथ पर 4 अक्टूबर को पुनः होगा मतदान एवं मतगणना
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Oct 02, 2021
- 297 views
कैमूर (भभुआ) से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
कैमूर (भभुआ) ।। जिले के दुर्गावती प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के द्वितीय चरण का मतगणना मोहनिया के कृषि बाजार समिति में किया जा रहा था। मतगणना को लेकर सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था लेकिन जिला परिषद दुर्गावती भाग 2 के सावठ उत्क्रमित मध्य विद्यालय गांव के बूथ नंबर 147 के ईवीएम मशीन की काउंटिंग जैसे ही शुरू की गई ठीक उसी समय ईवीएम मशीन में तकनीकी समस्या आ गई। ईवीएम मशीन की समस्या को लेकर जिला परिषद दुर्गावती भाग 2 का मतगणना रोक दिया गया। जिसे लेकर चुनाव आयोग एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में सावठ उत्क्रमित मध्य विद्यालय गांव के बूथ नंबर 147 पर जिला परिषद दुर्गावती भाग 2 के लिए 4 अक्टूबर को पुनः मतदान एवं मतगणना कराने का निर्णय लिया गया। पुनः मतदान कराने की तैयारी को लेकर कर्णपुरा मॉडल स्कूल में मोहनिया एसडीएम राहुल कुमार प्रखंड बिकास पदाधिकारी अशोक कुमार अंचलाधिकारी लक्ष्मण सिंह एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार की मौजूदगी में इवीएम मशीन कमिश्निंग का कार्य पूरा किया गया। इस संबंध में मोहनिया एसडीएम राहुल कुमार ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में ईवीएम मशीन कमिश्निंग का कार्य पूरा किया गया। 4 अक्टूबर को सावठ गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बूथ नंबर 147 पर दुर्गावती भाग-2 से जिला परिषद पद के लिए पुनः मतदान कराना हैं जिसे लेकर इवीएम मशीन कमिश्निंग का पूरा कार्य किया गया 4 अक्टूबर को मतदान एवं मतगणना होना हैं। यह मतगणना मोहनिया कृषि बाजार समिति के भवन में एक बुथ का मतगणना सुबह 7:00 बजें किया जाएगा।
रिपोर्टर