नुआंव में पहले दिन 161 लोगों ने किया नामांकन

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट


नुआंव, कैमूर ।। नुआंव में शुरू हुए पंचायत चुनाव के छठवें चरण के लिए हुए पहले दिन नामांकन में विभिन्न पदों के लिए 161 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसमें मुखिया पद के 12, सरपंच पद के 10, बीडीसी के 17, वार्ड सदस्य के 90, तथा पंच के 32 लोगों ने नामांकन किया। नामांकन के काउंटर पर प्रत्याशी के साथ एक समर्थक व एक पहचानकर्ता को अंदर जाने की अनुमति थी। नामांकन स्थल पर शुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। शुरक्षा में नुआंव, कुछिला तथा कुढ़नी थाना के शुरक्षा बल तैनात थे। प्रखण्ड कार्यालय के मुख्य द्वार पर पुलिस कर्मी तैनात थे। जिनके द्वारा बिना काम अन्य लोगों को अंदर जाने की मनाही थी। नामांकन परिसर के सभी रास्तों पर बैरिकेटिंग की गई है। नामांकन के लिए 8 काउंटर बनाए गए हैं, एक अतिरिक्त काउंटर बनाया गया है। जिसपर अधिक भीड़ होने के बाद किसी पद के लिए नामांकन किया जा सकता है। सभी काउंटर पर 3 से 4 चुनावकर्मी नियुक्त किए गए हैं। आज मंगलवार को चूँकि नामांकन का पहला दिन था, इसलिए काफी भीड़ नही थी। सबसे अधिक संख्या वार्ड सदस्य के काउंटर पर देखी गई। नामांकन परिसर के बाहर प्रत्याशी समर्थकों के बीच काफी गहमा गहमी थी। नामांकन कर बाहर आने के बाद प्रत्याशी के समर्थक फूल माला लिए खड़े थे, और अपने प्रत्याशी का माल्यार्पण कर जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। नामांकन के दौरान बीडीओ सहनिर्वाची पदाधिकारी रमन कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह, नामांकन और शुरक्षा का जायजा ले रहे थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट