अंतरराज्यीय चन्दन तस्कर से 3 क्विंटल 26 किलो 300 ग्राम अवैध चंदन जप्त

ब्यावरा\राजगढ ।। पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा(भा. पु.से.) द्वारा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान देहात ब्यावरा पुलिस टीम द्वारा  बड़ी कार्रवाई की गई। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़ श्री मनकामना प्रसाद के निर्देशन एवं एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में थाना देहात ब्यावरा की टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर अंतरराज्य तस्कर से 3 क्विंटल 26 किलो 300 ग्राम अवैध चंदन तथा एक सफेद रंग की स्कार्पियो वाहन क्रमांक MH 16 CC 4336 को जप्त किया गया।

दिनांक 06.10.21 को कस्बा भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी आदित्य सोनी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की इंदौर रोड तरफ से एक ही स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक MH 16 CC 4336 अवैध रूप से चोरी की चंदन की लकड़ियां परिवहन करके ला रहा है। सूचना पर देहात थाना टीम द्वारा भोपाल चौराहे पर चेकिंग पॉइंट लगाया गया तथा इंदौर तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो सफेद रंग की आती दिखी जिसे रोककर चेक किया तो स्कॉर्पियो में कुल 10 बोरे अवैध रूप से चंदन भरे मिले ड्राइवर से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राजू सासवले निवासी चिंचोटी पाटी थाना अहमदनगर जिला अहमदनगर (महाराष्ट्र) होना बताया अवैध रूप से ले जा रहे चंदन के संबंध में कोई लाइसेंस या कागजात नहीं बताए। आरोपी का कृत्य धारा 26/52 भारतीय वन अधिनियम धारा 5/16 मध्यप्रदेश वन उपज व्यापार विनियम अधिनियम तथा धारा 379 भादवि तथा वन उपज अधिनियम की अन्य धाराओं के अंतर्गत दंडनीय पाया जाने से आरोपी से 3 क्विंटल 26 किलो 300 ग्राम कीमती करीबन 1600000 रुपए अवैध चंदन तथा SCORPIO वाहन जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा उक्त धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। 

 देहात ब्यावरा टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में थाना प्रभारी आदित्य सोनी सोनी, ASI शिवशरण यादव, ASI अरुण जाट, प्रधान आरक्षक 505 आशीष, प्रधान आरक्षक 666राजू वर्मा, आरक्षक 336 चेतन, आरक्षक 160 हेमंत आरक्षक 791 परमेश्वर दास, आरक्षक 792 विमल शर्मा, महिला आरक्षक राजकुमारी तथा सैनिक 202 नेपाल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट