मनपा प्रशासन के पास फंड नहीं होने के कारण अधर में लटका है पुलिया का काम - नगरसेवक वसीम अंसारी

भिवंडी।। भिवंडी के दरगाह दिवान से भंडारी कंपाउंड होते हुए नारपोली व अंजूरफाटा पुराने जकात नाका तक आरसीसी सड़क निर्माण होने के बावजूद काकूबाई चाल, हनुमान मंदिर के पास स्थित नाले पर पुलिया का निर्माण नहीं होने से इस मार्ग पर सदैव ट्रैफिक समस्या बना रहता है। वही पर थोड़ी सी बरसात होने पर पानी पुराने पुल के ऊपर से बहने लगता है। जिसके कारण आवाहन का आवागमन भी बंद होता रहा है। स्थानीय नगरसेवक वसीम अंसारी ने उक्त जगह पर पुलिया निर्माण करवाने की मांग मनपा प्रशासन से की थी। किन्तु मनपा प्रशासन के पास फंड नहीं होने के कारण आरसीसी सड़क का काम पूरा होने के बावजूद पुलिया का निर्माण नहीं करवाया गया। स्थानीय नगरसेवक वसीम अंसारी ने बताया कि उक्त मार्ग पर आरसीसी सड़क का निर्माण कार्य एम.एम.आरडीए ने करवाया है और काकू बाई चाल के पास स्थित नाले पर पुल का निर्माण मनपा प्रशासन को अपने फंड से करना था। इस पुल निर्माण के लिए साथी नगरसेवकों ने भी मनपा आयुक्त को पत्र देकर बनाने के लिए मांग किया है। किन्तु मनपा प्रशासन के पास फंड नहीं होने के कारण लगभग दो वर्षों से पुल का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। जिसके कारण बड़े वाहनों व टेंपो चालकों को काफी परेशानियों से जूझते हुए नाले को पार करना पड़ रहा है। अगर इस पुल का निर्माण कार्य जल्द नहीं करवाया गया तो मनपा प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट