
सरकारी पदाधिकारी दे रहे अपराध को बढ़ावा
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Oct 27, 2021
- 308 views
कुदरा से कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट
कुदरा ( कैमूर )।। प्रखंड अंतर्गत घटांव पंचायत के पट्टी गांव में आनाबाद सर्वसाधारण एवं आनाबाद बिहार सरकार जमीन पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा के विरुद्ध ग्रामीण जनता द्वारा अनेकों बार आवेदन के माध्यम से अंचल पदाधिकारी कुदरा अनुमंडल पदाधिकारी मोहनियाँ जिला पदाधिकारी कैमूर से गुहार लगाया गया,पर कोई कार्यवाही ना होते देख ग्रामीणों द्वारा अनुमंडल लोक शिकायत निवारण मोहनियाँ को आवेदन दिया गया। जिसके आलोक में अंचलाधिकारी कुदरा द्वारा भूमि मापि कराया गया और यह सिद्ध हुआ के आनाबाद सर्वसाधारण व आनाबाद बिहार सरकार जमीन पर भू पतियों द्वारा कब्जा किया जा चुका है। अंचल पदाधिकारी कुदरा द्वारा अतिक्रमण वाद संख्या 2/2021-22 खानापूर्ति के नाम पर प्रारंभ किया गया। पर कार्यवाही के नाम पर अधिकारियों द्वारा सिर्फ लीपा पोती किया जा रहा है। वही पट्टी गांव के पोखर के पिंड पर दूसरे गांव के समुदाय विशेष द्वारा धर्म के नाम पर अनेकों बार भूमि कब्जा की कोशिश किया गया। जिसके विरुद्ध ग्रामीण जनता के साथ ही आसपास के लोगों द्वारा भी शासनिक प्रशासनिक पदाधिकारियों से गुहार लगाया गया।विगत नवंबर महीने में उंच पदाधिकारीयों के हस्तक्षेप के बाद अंचल पदाधिकारी कुदरा द्वारा भूमि खाली कराया गया। और आदेश दिया गया था कि उक्त भूमि पर किसी भी तरह का धार्मिक अधार्मिक कार्यक्रम नहीं होना चाहिए। पर बीते मुहर्रम के त्योहार में अंचल अधिकारी मोहनियाँ सह प्रभार कुदरा के द्वारा कानून के विरुद्ध हो झंडे लगाने की अनुमति दे दिया गया। उसके उपरांत ग्रामीणों द्वारा पुनः अनुमंडल पदाधिकारी मोहनियाँ जिला पदाधिकारी कैमूर से गुहार लगाया गया। उच्च पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद झंडा हटवाया गया। और कार्यक्रम रद्द करवाया गया। फिर भी अभी तक पदाधिकारियों द्वारा लिखित तौर पर स्थाई निदान नहीं किया गया। जिससे कि भविष्य में कभी भी किसी तरह की अनहोनी होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। पर पदाधिकारी सिर्फ टाइम पास कर रहे हैं। इससे यह सिद्ध होता है कि कहीं ना कहीं अपराध की जननी अधिकारी ही है।
रिपोर्टर