अधिकारी खुद बन गये राजगीर

  जौनपुर:  उच्चाधिकारियों की ओर से 2 अक्टूबर से पहले हर हाल में शौचालय निर्माण कार्य पूरा करने के फरमान में विकासखंड रामपुर में तैनात ग्राम विकास अधिकारी खुद ही राजगीर की भूमिका आ गये। वे मजदूरों में रिलीविंग की भूमिका निभा रहे। वीडीओ द्वारा किया जा रहा यह कार्य चर्चा का विषय है।

विकासखंड रामपुर के ग्रामसभा पटैला के ग्राम विकास अधिकारी सुशांत शुक्ला बुधवार को गांव में हो रहे निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां पर राजगीर खाना खाने चले गये थे। श्री शुक्ला को चिंता है कि जिस धीमी गति से कार्य हो रहा है इससे शौचालय का निर्माण समय से पूरा नहीं हो सकता। इसलिए उन्होंने डे्रस उतारी और करनी (सीमेंट के साथ ईंट की जुड़ाई करने वाला) खुद सम्भाली और एक मजदूर के सहयोग से निर्माण में जुट गये। 

ग्राम विकास अधिकारी का यह कार्य देख अन्य ग्रामीण भी उनके सहयोगी के रूप में शौचालय निर्माण को जल्द पूरा करने लगे। शौचालय निर्माण में खुद राजगीर बने ग्राम विकास अधिकारी का कहना है कि कम समय में कार्य को पूर्ण करवाना है किसी वजह से काम बंद ना हो इसी लिए शौचालय निर्माण कार्य में खुद ही सहयोग कर रहा हूं। उन्हें उम्मीद है कि अन्य लोग भी शौचालय कार्य को यथा शीघ्र पूरा करेंगे। ग्राम विकास अधिकारी की ओर से किये जा रहे राजगीर कार्य खूब चर्चा में है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट