दैत्राबीर बाबा मंदिर पर नि:शुल्क नेत्र परीक्षण व नेत्र दान जागरूकता शिविर

वाराणसी । शुक्रवार को क्रांति फाउंडेशन व स्प्रिंग विजन वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान मे लक्सा स्थित दैत्राबीर बाबा मंदिर पर लगातार दूसरे दिन नेत्रदान जागरूकता, निशुल्क नेत्र परीक्षण व मोतियाबिंद पंजीकरण शिविर आयोजित किया गया।इस अवसर पर 150 से ज्यादा स्थानीय निवासियों को नेत्र परीक्षण के पश्चात दवा व चश्मे भी वितरित किये गये। इस अवसर पर मौजूद स्थानीय निवासियों ने नेत्रदान का संकल्प लेते हुए क्रांति फाउंडेशन के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि संस्था बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है,निशुल्क नेत्र परीक्षण,दवा व चश्मा वितरण से लोगों की बड़ी सहायता हो रही है।कई बेहद वृद्ध जन जो अपने आंखों की जांच कराने दूर नहीं जा सकते उनको यह सुविधा घर पर दी जा रही है।क्रांति फाउंडेशन के सदस्यों के अनुसार जो लोग गरीब तथा लाचार हैं उनके लिए यह शिविर बहुत लाभदायक सिद्ध हुआ है।संस्था के सदस्य सागर यादव ने कहा कि नेत्रदान महादान है।एक व्यक्ति के नेत्रदान करने से दो व्यक्तियों के जीवन मे प्रकाश फैल सकता है।नेत्रदान के विषय मे आम जन मे फैली भ्रांतियां दूर करनी होगी और संस्था इस विषय पर लगातार प्रयासरत है और आम लोगों को नेत्रदान करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।संस्था लगातार विभिन्न स्थानों पर रोजाना इस प्रकार का शिविर लगा रही है,जिसका लाभ आम जनता को मिल रहा है।कई स्थानों पर भारी मात्रा मे लोगों की आंखों की रोशनी कमजोर मिलना उनके रोजमर्रा के खानपान मे लापरवाही परिलक्षित करता है।संस्था के सदस्यों के द्वारा आज लोगों को उचित खानपान की भी सलाह दी गयी।क्रांति फाउंडेशन से सागर यादव, राहुल सिंह,मधु भारती,प्रेमशीला पटेल,अनीता बिंद,राकेश त्रिवेदी समेत शिविर मे आये कईआम लोगों ने भी नेत्रदान का संकल्प लिया। प्रेषक-ई०राहुल कु सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांति फाउंडेशन

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट