महावितरण ने किया 7 लाख की बिजली बिल चोरी का खुलासा

कल्याण ।। कल्याण परिमंडल 3 के अंतर्गत बिजली चोरी के खिलाफ महावितरण द्वारा शुरू की गई मुहिम में डोंबिवली फड़के रोड स्थित उर्मी होटल के खिलाफ 7लाख 59हजार का बिजली चोरी करने का मामला सामने आया है महावितरण ने संबंधित मामले में महात्मा फुले पुलिस स्टेशन में होटल संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दिया है ।

विदित हो कि कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका अंतर्गत बिजली चोरी के मामले में काफी वृद्धि हुई है जिसके खिलाफ अब महावितरण काफी सख्त हो गई है इस दिशा में महावितरण ने कड़े कदम उठाते हुए बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है इसके अंतर्गत डोंबिवली के फड़के रोड स्थित उर्मी होटल पर महावितरण द्वारा छापेमारी की गई है जहां से महावितरण को 7लाख 59हजार कि बिजली चोरी की जाने की जानकारी हासिल हुई इस होटल के संचालक पुनीत शाह पर पिछले 11 महीनों में अब तक 46हजार 523 यूनिट बिजली चोरी किए जाने का मामला महात्मा फुले पुलिस स्टेशन में महावितरण द्वारा दर्ज कराया गया है सहायक अभियंता योगिता कर्पे ने बताया कि फड़के रोड के लक्ष्मी बाग इस्टेट स्थित उर्मी होटल जिसका बिल स्प्लेंडर शेल्टर प्रा. लि.के नाम से आता है इस होटल के मीटर की जांच की गई तो मीटर में छेड़छाड़ किये जाने का खुलासा हुआ जिसके पश्चात होटल संचालक पर कार्यवाई की गई वही बताया जा रहा है कि होटल संचालक ने 7 लाख 59हजार रुपये भर दिए है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट