शहीद भगत सिंह जी की जयंती पर अस्सी घाट में किया गया 111 दीप प्रज्वलित

वाराणसी । महानगर युवा कांग्रेस द्वारा  महानगर अध्यक्ष ओमशंकर शुक्ला व कैण्ट विधानसभा कोऑर्डिनेटर चंचल शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में शहीद भगत सिंह जी के जयंती पर अस्सी घाट में 111 दीप प्रज्वलित कर भगत सिंह को नमन किया गया कार्य्रकम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस से प्रदेश महासचिव राघवेंद्र चौबे ने किया राघवेंद्र चौबे ने बताया की आज देश मे अगर क्रांति की बात होती है तो सर्वप्रथम युवाओ के प्रेरणास्रोत होते है भगत सिंह जिन्होंने मात्र अल्प आयु में अपने प्राणों की आहुति देकर इस देश की आजादी व माँ भारती की रक्षा में प्रमुख भूमिका निभाई हम युवा लोग ऋणी है इसे महान व्यक्तित्व के शानदार मिशाल के महान शख्सियत के माँ भारती के वीर सपूत को हम शत शत नमन करते है और इनके बातये रास्ते पर चलने का संकल्प लेते है। 111 दीप प्रज्वलित कर उनके चित्र पर नमन किया गया कार्यक्रम का सन्चालन जिला मीडिया प्रभारी धीरज शुक्ला व धन्यवाद ज्ञापन महानगर मीडिया प्रभारी विनीत चौबे ने किया। कार्यक्रम में राघवेंद्र चौबे,हरीश मिश्रा, ओमशंकर शुक्ला, चंचल शर्मा,परवेज खान,धीरज सोनकर,धीरज शुक्ला, विजय उपाध्याय,नृपेंद्र सिंह,,अंशुमान पाण्डेय,किशन यादव,दीपक  मिश्र,जतिन जयसवाल,किशन राजभर,दिलीप राजभर,विष्णु राजभर,मित्तल साहनी,मो.शोयब,आदि लोगो ने श्रधंजलि अर्पित किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट