रौजागांव चीनी मिल में गन्ना खरीद के लिए की गई इंडेंट पूजा

रुदौली, अयोध्या ।। बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव में पेराई सत्र 2021 -22 के लिए वैदिक मंत्रों के साथ दिनांक 19 नवंबर दिन शुक्रवार को इंडेंट पूजा आचार्य संदीप द्विवेदी,महाप्रबंधक गन्ना इकबाल सिंह एवं यूनिट हेड निष्काम गुप्ता द्वारा किया गया।

इस मौके पर यूनिट हेड निष्काम गुप्ता द्वारा बताया गया कि 24,25 व 26 नवंबर 2021 को क्रय केंद्रों का इंडेंट एवं 25 व 26 नवंबर 2021 को मिल गेट का इंडेंट प्रेषित किया गया।इसी के साथ 24 नवंबर 2021 वाह्य क्रय केंद्रों पर गन्ने की खरीद शुरू कर दी जाएगी इसके बाद 25 नवंबर 2021 से मिल गेट पर गन्ने की खरीद शुरू कर दी जाएगी।25 नवंबर 2021 को ही गन्ना इकट्ठा होने के उपरांत गन्ना पेराई का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

साथ ही साथ यूनिट हेड ने बताया कि पेराई सत्र 2021 -22 में गत वर्ष की भांति हाईटेक व्यवस्था की गई है जिसमें गन्ना कृषकों के मोबाइल पर प्राप्त एसएमएस से गन्ना पर्ची की तौल की जाएगी गन्ना मूल्य भुगतान की जानकारी भी एसएमएस के माध्यम से ही दी जाएगी इसलिए किसान भाइयों से अनुरोध है कि किसान भाई अपने मोबाइल का इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करें जिससे समय से उन्हें गन्ना पर्ची आदि संबंधित एसएमएस मिल सके साथ ही मिल में किसानों को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।यदि किसी को कोई परेशानी होती है तो उसका त्वरित निदान किया जाएगा।महाप्रबंधक(गन्ना)ने बताया कि सभी क्रय केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटों से गन्ने की तौल की जाएगी।

किसान भाई गन्ना पर्ची का एसएमएस प्राप्त हुए बिना गन्ने की कटाई कदापि ना करें अर्थात किसान भाई कच्चा गन्ना कदापि ना काटे। क्योंकि गन्ना काटने के बाद गन्ने के वजन में निरंतर कमी आती है इससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है सभी किसान भाइयों से महाप्रबंधक(गन्ना)ने अपील की कि साफ-सुथरा एवं ताजा गन्ना ही केंद्र केंद्रों एवं मिल गेट पर आपूर्ति करे।इसके साथ ही बताया की घोषणा पत्र भरने की समय सीमा दिनाँक 30-11-2021 तक आयुक्त महोदय गन्ना एवं चीनी लखनऊ द्वारा बढ़ा दी गई है। इसलिए सभी किसान भाई अपना ऑनलाइन घोषणा पत्र समय से भरवा ले।

इंडेंट पूजा में चीनी मिल के अतिरिक्त महाप्रबंधक (इंजीनियरिंग) मनोज त्रिपाठी, सहायक महाप्रबंधक(वाणिज्य) नीरज कुमार राजपूत,सहायक महा प्रबन्धक(प्रशासन एवं कार्मिक)धनंजय कुमार सिंह,उप प्रबन्धक(मानव शंशाधन) अभय बाजपई,मुख्य प्रबंधक(आईटी)अरुण ओझा,सहायक महाप्रबंधक(गन्ना)हरदयाल सिंह,गन्ना प्रबंधक विकास सिंह, उपगन्ना प्रबंधक अनिल शुक्ला,उपेंद्र पाठक,अजीत राय, सहायक गन्ना प्रबंधक सौरभ सिंह,अमित सिंह,मुकेश कुमार, राम औतार गौतम,सुधीर चौधरी, गुप्ता,नरेंद्र मिश्रा, घनश्याम, सुनील कुमार वर्मा,रवि कुमार मिश्रा एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष अधिकारी एवं कर्मचारीगण पूजा में उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट