मुकदमे की पत्रावली में बयान न करने पर एसडीएम ने लेखपाल के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेश तक लगाई रोक

रुदौली, अयोध्या ।। तहसीलदार रुदौली के न्यायालय पर विचाराधीन मुकदमे में बीते 13 जुलाई से अब तक लेखपाल द्वारा बयान न करने पर पैरोकार की शिकायत पर एसडीएम ने अग्रिम आदेश तक लेखपाल के वेतन आहरण पर रोक लगाने के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया है।

फूलमता पत्नी मैकूलाल निवासी जहांगीराबाद ने शिकायती पत्र देकर कहा कि फुलमता बनाम केवल केवलावती ग्राम जहांगीराबाद की पत्रावली में उसका व गवाहों के बयान बीते 13 जुलाई को दर्ज हो चुके हैं लेकिन 13 जुलाई से अब तक लेखपाल बयान दर्ज कराने नहीं आ रहे हैं।

शिकायतकर्ता ने बताया कि जब तहसीलदार से बताया तो उन्होंने कहा एसडीएम साहब से शिकायत करो तभी लेखपाल बयान देने आएंगे।पीड़ित की शिकायत पर एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए तत्काल अग्रिम आदेश तक लेखपाल के वेतन आहरण पर रोक लगाने हेतु तहसीलदार को निर्देशित किया है।एसडीएम के इस आदेश से लेखपालों में हड़कंप मच गया है।शिकायतकर्ता की पैरवी राधेश्याम एडवोकेट ने की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट