
बन्दरों के आतंक से ग्रामीण परेशान
- Hindi Samaachar
- Sep 30, 2018
- 680 views
सेवापुरी। जंसा थाना के देईपुर गाव में बन्दरों का आतंक के के कारण ग्रामीणो का रात का नींद उड़ गया है इसके अलावा कई लोगो को अपना शिकार भी बना लिया है सबसे अधिक तो स्कुल के लिए जाते बच्चो को परेशान करता है बन्दर के हालत से लगता है की वह मान्सिक सन्तुलन खो चूका है अगर उस बंदर को कब्जे में न लिया गया तो वह मान्सिक कमजोर बंदर कई और लोगो को अपना शिकार बना सकता है इसी कारण सभी ग्रामीणों को ग्राम प्रधान के द्वारा बच के रहने का सुझाव दिया गया।
रिपोर्टर