रैली निकालकर नगर वासियो को किया जागरूक

रैली निकालकर नगर वासियों को किया जागरूक



 गोपीगंज 


ईओ और सभासद की टीम ने प्रतिबंधित पॉलिथीन इस्तेमाल का बताया दुष्परिणाम



नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार भारती और एक दर्जन सभासदों ने रैली निकालकर नगर वासियों को जागरूक किया। रैली जीटी रोड से होते हुए मिर्जापुर रोड, खड़ हट्टी मोहाल, अंजही मोहाल, स्टेशन रोड, ज्ञानपुर रोड आदि स्थानों पर  लोगों में प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग न करने की चेतावनी देते हुए इसके दुष्परिणाम से लोगों को अवगत कराया। वहीं पालिका सफाई कर्मियों द्वारा कूड़ा उठाने के बाद सड़कों पर कुडा न रखने की अपील भी किया गया खुले टोटियों को बंद करने के साथ ही सड़क की पटरियों पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने के साथ ही चेतावनी दिया गया कि अगर अब भविष्य में अतिक्रमण पाए गए तो जुर्माने की कार्यवाही किया जाएगा पालिका कर्मचारियों की संयुक्त टीम और सभासदों ने जन जागरूकता अभियान के तहत उक्त रैली में  पालिका  की योजनाओं एवं व्यवस्थाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी प्रदान किया और कहा कि भविष्य में वह पालिका का सहयोग करें और नगर के विकास में अपना योगदान दें। ज्ञानपुर रोड पर एक अतिक्रमण कारी का सामान जप्त करने के साथ ही उसे हिदायत दिया गया कि अगर भविष्य में अतिक्रमण पाया गया तो कानूनी कार्रवाई किया जाएगा जन जागरूक अभियान से जहां लोगों में उत्सुकता रही वहीं अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही बड़ी चौराहे पर दर्जनों ठेले वालों को भी चेतावनी देते हुए अतिक्रमण न करने की सलाह दिया गया इस मौके पर प्रमुख रूप से अनूप जयसवाल, आनंद मोदनवाल, मोहित कुमार, मटरू यादव, सिंगार मौर्य, संतोष मोदनवाल, शिव प्रसाद सहित पालिका कर्मचारी मंगला प्रसाद पांडे, अचल श्रीवास्तव, लल्ला यादव, पिंटू यादव, रामानंद सहित अन्य कर्मचारियों मौजूद रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट