देवघर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन में जमुई जिला के चकाई के नवनीत निशांत का हुआ चयन,परिजनों में खुशी की लहर

चकाई ।। देवघर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंडर 16 क्रिकेट टीम का चयन किया गया.जिसमे चकाई के लीलुडीह गांव निवासी मंटू उपाध्याय के छोटे सुपुत्र नवनीत निशांत उर्फ विशाल कुमार का चयन हुआ है.विशाल का अंडर-16 में चयन होने पर लीलुडीह ग्राम वासी सहित


परिजनों में खुशी की लहर है.बड़े पापा शंकर उपाध्याय,पापा मंटू उपाध्याय,बहन दिब्या कुमारी,दीप्ति कुमारी,भाई दीप कुमार सहित चाचा एवं चाची काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे है.जबकि लीलुडीह के ग्रामीणों में भी खुशी की लहर है.वही गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव ने भी विशाल को

शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.बता दे की देवघर अंडर 16 की टीम बोकारो पहुँच चुकी है.जिसमें देवघर के जुनैद सिद्दीकी को कप्तान तथा टीम के मैनेजर के रूप में सुमित कुमार का चयन किया गया है.बोकारो में आयोजित होने वाले झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा इंटर देवघर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट