खण्डस्तरीय क्रीड़ा रैली में पाराताजपुर बना ओवरऑल चैम्पियन

मिल्कीपुर, अयोध्या ।। हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के कन्या जूनियर हाई स्कूल पाराताजपुर प्रांगण में खंड स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक गोरखनाथ बाबा के पिता हरिश्चंद्र ने किया। कीड़ा रैली में पाराताजपुर न्याय पंचायत ऑल ओवर चैंपियन बनी। हालांकि इस कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं का बोलबाला दिखा। जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी भी जाहिर की।

गुरुवार को हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के खंड स्तरीय क्रीड़ा रैली में बालिका वर्ग की 200 मीटर दौड़ में कमपोजिट विद्यालय पाराताजपुर की तराना बानो, 400 व 600 मीटर में इसी विद्यालय की शिवानी प्रथम स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में पाराताजपुर के आशीष, 200 मीटर में घुरेहटा के देशराज, 400 मीटर में प्राथमिक विद्यालय रूरूखास के सूरज प्रथम स्थान पर रहे।

 प्राथमिक बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में सना, 100 मीटर में सोनाली, 200 मीटर में आफरीन, 400 मीटर में अक्षरा सिंह विजई रहीं। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में शाकिर अली, 100 मीटर में विजय कुमार, 200 मीटर में शिवाकांत, 400 मीटर में विजय कुमार प्रथम स्थान पर रहे। ओवर ऑल पाराताजपुर न्याय पंचायत चैंपियन रही।

कार्यक्रम की आयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलजा मिश्रा ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ जिला उपाध्यक्ष संतोष द्विवेदी ,वीरेंद्र दुबे, रंजीत यादव, परमेश पांडे, व्यायाम शिक्षक अजय सिंह, अनूप दुबे, सत्य प्रकाश मिश्रा, रामबालक ,अखंड गौतम, राम निहाल यादव, अनुदेशक रामदेव, राम सजीवन, राधेश्याम यादव, इमरान, नंदलाल और खेल निर्णायक की भूमिका में सरवरे आलम, अनूप मल्होत्रा व ललित कुमार रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम सत्य प्रकाश द्वारा किया गया। कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बालिकाओं ने "देश रंगीला" गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी। अंत में विजयी प्रतिभागियों को खंड शिक्षा शिक्षा अधिकारी शैलजा मिश्रा व अटेवा के जिला मीडिया प्रभारी अनूप दुबे प्रा शि संघ अध्यक्ष रंजीत यादव ने पुरस्कार वितरण किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट