तदर्थ शिक्षकों की सेवा सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी - श्रीचंद शर्मा
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Dec 03, 2021
- 647 views
मिल्कीपुर, अयोध्या ।। प्रदेश के एडेड विद्यालयओ में नियुक्त शिक्षकों की सेवा सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है सरकार इन्हें हर प्रकार से सुरक्षित करेगी तथा ऐसे तदर्थ शिक्षक जो अभी तक अवैतनिक रूप से कार्य कर रहे हैं सरकार उन्हें वेतन देने का कार्य करेगी उक्त आशय का वक्तब्य भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के संयोजक एवं सदस्य विधान परिषद श्रीचंद शर्मा ने गुरुवार को मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित विधानसभा शिक्षक सम्मेलन में कही। बोलते हुए श्री शर्मा ने कहा जब हमारी सरकार चार लाख सरकारी नौकरी दे रही है तो प्रदेश में नियुक्त कुछ तदर्थ शिक्षकों की सेवा सुरक्षा क्यों नहीं करेगी इससे पहले की सरकारों ने तदर्थ शिक्षको के साथ में छलावा किया जिससे आज कठिन परिस्थिति उत्पन्न हुई हो गई है। और सरकार इसे हर हाल में संभालेगी श्रीशर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति सर्वे भवंतु सुखिना की है हम समस्त विश्व को बंधुत्व की भावना से देखते हैं तथा हमारे शासन में किसी को दुख हो ऐसा नहीं हो सकता है प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का आहवान करते हुए उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जनपदों से पधारे सैकड़ों शिक्षकों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता भी दिलवाई। उन्होंने कहा कि जब कारसेवा की तो भगवान पिंजरे से बाहर आए और भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर अयोध्या में बन रहा है जो हजारों वर्षों तक दर्शनीय रहेगा और हम सब की पीढ़ियां धन्य है जो उनके समय भगवान श्री राम का मंदिर बन रहा है। सम्मेलन को तदर्थ शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजमणि सिंह रामपुर सरधा के प्रधानाचार्य अमित सिंह शिक्षक राकेश पांडे ने भी संबोधित किया। सम्मेलन का आयोजन रामचरण इंटर कालेज घटौली के तदर्थ शिक्षक सुशील शुक्ला एवम राकेश पांडे के संयोजन में किया गया। ने अध्यक्षता डॉक्टर बद्री प्रसाद पांडेय स्मारक सर्वोदय इंटर कॉलेज रामगंज के शिक्षक एवं अयोध्या जनपद के भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष राकेश प्रताप सिंह ने की व संचालन गोंडा के शिक्षक इंद्रपाल सिंह ने किया ने किया जिसमें लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, अयोध्या, गोंडा, बस्ती, बलरामपुर, बाराबंकी आदि जनपदों के तदर्थ शिक्षकों ने भाग लिया।
रिपोर्टर