स्वयंसेवकों का राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए हुआ चयन

जौनपुर समाचार

जौनपुर जनपद के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के 10 स्वयंसेवकों का भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ द्वारा राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए चयन हुआ है। इस पर विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ निर्मला एस मौर्य ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी चयनित प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी हैं। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि  इस महत्वपूर्ण उपलब्धि से पूरा विश्वविद्यालय परिवार गौरवान्वित  है। 

ध्यान देने योग्य बात है कि चयनित 10 स्वयंसेवकों में से 5 छात्र तथा 5 छात्राओं का चयन हुआ है अर्थात महिलाएं भी अब कम नहीं है। 

कुलपति ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए छात्रों और छात्राओं के चयन को राष्ट्रीय पटल पर विश्वविद्यालय की छवि व गौरव को बढ़ाने वाला बताया है। चयनित छात्र एवं छात्राओं में से मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज से अनिकेत सिंह,आस्था यादव,  फरीदुलहक मेमोरियल पीजी कॉलेज सबरहद,शाहगंज से आंचल सिंह, राजन यादव, फार्मेसी संस्थान,वि.वि.परिसर से विशाल मौर्य,आर. एस.के डी.पीजी कॉलेज से सुमित सिंह,आरती देवी, टी.डी. महिला महाविद्यालय से कविता चौहान,सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज बदलापुर,जौनपुर से रिया तिवारी,ओम प्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कॉलेज,फुलेश,अजमगढ़ से अरुण यादव का चयन किया गया।इस सात दिवसीय शिविर का आयोजन 16 दिसंबर से 22 दिसंबर 2021 तक जगन्नाथ किशोर कॉलेज पुरुलिया,पश्चिम बंगाल में होगा। जिसमें पूर्वांचल विश्वविद्यालय की ओर से चयनित स्वयंसेवक उत्तर प्रदेश की तरफ से भारत के राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कौशलों का प्रदर्शन करेंगे। इस दल का नेतृत्व आर.एस.के.डी.पी. जी. कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष  पांडेय जी करेंगे।विश्वविद्यालय  की इस उपलब्धि पर  राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव ने भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, लखनऊ के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अशोक कुमार श्रोती एवं राज्य संपर्क अधिकारी,उत्तर प्रदेश शासन,लखनऊ डॉ अंशुमालि शर्मा का राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के सहयोगी शारदा नंद उपाध्याय, कयामुद्दीन खान, सर्वेश यादव सहित मुन्ना रावत के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट