105 कछुओं के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

जौनपुर: कछुओं की बड़े पैमाने पर हो रही तस्करी में जीअारपी के हाथ काफी समय बाद महिला तस्कर लगी है। जौनपुर जीआरपी व वाराणसी की संयुक्त टीम ने शाहगंज निवासी डाली विश्वास उर्फ सरस्वती को कैंट रेलवे स्टेशन से 105 कछुओं के साथ पकड़ा है। महिला मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है, जो शाहगंज में एक किराए के मकान में रहकर काफी समय से कछुओं की तस्करी की रही थी। बरामद कछुओं की कीमत लाखों में हैं। कछुओं को कछुआ सेंचुरी में छोड़ने के लिए संबंधित विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। डाली रविवार शाम चार बजे शाहगंज स्टेशन से दून एक्सप्रेस में सवार हुई।जीआरपी जौनपुर प्रभारी अतुल्य पांडेय को मुखबिर से सूचना मिली महिला साथ में कछुओं को लेकर जा रही है। वाराणसी में भी कुछ बैगों में कछुओं की जानकारी होने के बाद तस्करों को पकड़ने के लिए जौनपुर से ट्रेन में जीआरपी जवानों को भेजने के साथ ही जीअारपी कैंट को भी इसकी जानकारी दे दी। काफी इंतजार के बाद उसे सोमवार भोर प्लेटफार्म संख्या 8-9 के करीब से पांच बड़े बैगों में 105 कछुओं के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में जीअारपी वाराणसी से उपनिरीक्षक रामअधार यादव, राधे श्याम सिंह, गुंजन मौर्या, पवन कुमार व जौनपुर से सुरेश चंद्र व सुमित कुमार शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट