भाई ने बहन की नाबालिग सहेली से दोस्ती कर किया अगुआ, मुकदमा दर्ज

अमानीगंज, अयोध्या ।। परीक्षा के समय बहन से दोस्ती करने वाली उसकी सहेली को बहन का भाई अगवा कर ले गया परिजनों ने उपरोक्त मामले में काफी खोजबीन की और जब उनकी पुत्री का पता नहीं चला तो थक हार कर रोनाही थाने में सहेली के भाई के नाम अपहरण का मुकदमा पंजीकृत करा दिया

यह कहानी किसी फिल्म  की पटकथा की तरह दिखाई पड़ती है रौनाही थाना क्षेत्र की रहने वाली इंटर की छात्रा कि दोस्ती परीक्षा के समय खंडासा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाली बालिका से हो गई इसके बाद खंडासा थाना क्षेत्र की रहने वाली बालिका के भाई का आना जाना उसकी सहेली के घर शुरू हो गया अयोध्या में होने वाली 14 कोसी परिक्रमा के समय दोनों साथ-साथ परिक्रमा गए और उसके बाद रौनाही थाना क्षेत्र में उसके घर उसे छोड़ आए उसके बाद भी आना जाना लगा रहा

13 नवंबर को खंडासा थाना क्षेत्र के भवन नगर गांव निवासी विक्की पांडे ( अजय पांडे) रौनाही थाना क्षेत्र स्थित बालिका के घर पहुंचा और उसे कहीं ले जाने के बहाने लेकर फरार हो गया लेकिन बालिका का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। पीड़िता की मां ने रौनाही थाने में उपरोक्त  विक्कीपांडे के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है लेकिन अब तक बालिका का कहीं  पता नही चला है और ना ही आरोपी को गिरफ्तार किया जा सका है इस संबंध में थानाध्यक्ष रौनाही बात की गयी तो उन्होंने कहा कि मामले में जांच के लिए टीम बना दी गई है और शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट