
नव वर्ष के अवसर पर पर्यटन स्थलों के अलावा पिकनिक स्पॉट पर थर्मोकोल, प्लास्टिक की जगह दोना-पत्तल का करे उपयोग:उपायुक्त
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 28, 2021
- 291 views
झारखंड देवघर ।। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि नव वर्ष आगमन के साथ-साथ छुट्टियों को देखते हुए पर्यटन स्थलों के अलावा पिकनिक स्पॉट यथा (नंदन पहाड़, तपोवन, त्रिकुटी पहाड़, पुनासी डैम, डिगरीया पहाड़, बुढ़ई पहाड़ आदि पर पर्यावरण संरक्षण और आत्मनिर्भर समाज बनाने की दिशा में प्लास्टिक और थर्मोकोल से बने सामानों की जगह पत्तों से बने दोना-पत्तल के प्लेट-कटोरी आदि का इस्तेमाल करें, ताकि एक सकारात्मक सोच के साथ सभी की जनभागीदारी सुनिश्चित की जा सके।इसके अलावे उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा की पहले किसी भी समारोह में विभिन्न प्रकार के पेड़ों के पत्तों से बनने वाले दोना-पत्तल का प्रयोग खाना परोसने के लिए किया जाता था। पिछले कुछ समय से इनका प्रचलन लगभग समाप्त हो गया है। कारण कुछ भी रहा हो लेकिन इनका स्थान लिया थर्माकोल और प्लास्टिक से बनने वाले दोना-पत्तलों ने। लेकिन आज के समय में थर्मोकोल से बने सामान होने वाली अनेक बीमारियों का मुख्य कारण है। ऐसे में आवश्यक है कि ईको फ्रेंडली कॉन्सेेप्ट की दिशा में सभी पत्तों से बने दोने-पत्तलों का उपयोग कर लोगों को इस दिशा में सोचने के लिए जागरूक करें। सबसे महत्वपूर्ण इन स्थलों पर कूड़ा-कचरा यत्र-तत्र फेकने के बजाय कूड़ेदान में ही डाले या अपने अनुकूल चिन्हित स्थल पर ही कूड़ा-कचड़ा डाले।
रिपोर्टर