
12A व 80G के तहत पंजीकृत हुआ विश्व सनातन वैदिक संघ
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 31, 2021
- 278 views
झारखंड के आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 जी, सामाजिक, धार्मिक व जनहितकारी संस्थाओं तथा सरकारी राहत कोषों में दिए गए दान या चंदे पर टैक्स में छूट लेेने का अधिकार देती है। विश्व सनातन वैदिक संघ के राष्ट्रीय सचिव लक्ष्मीकांत तिवारी ने बताया कि हमारी संगठन के कार्यों को देखते हुए आयकर विभाग ने हमें 12A & 80G का पंजीकृत प्रमाण पत्र प्रदान किया है, अब दान देने वाले लोगों को कर में छुट मिल सकेगी। संघ के संस्थापक श्री रौशन मिश्रा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं आयकर विभाग को धन्यवाद कहना चाहूँगा, संघ को 80G सर्टिफिकेशन मिलने से दान दाताओं की में वृद्धि होगी जिससे हम और भी बढ़चढ़कर समाजिक व धार्मिक कार्य कर सकेंगे।
रिपोर्टर