लेट्स इंस्पायर बिहार-जमूई चेप्टर के तत्वावधान में लीलुडीह मैदान में सीपीएल-3 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज जिला पार्षद सलोनी मुर्मू ने फीता काटकर किया उद्घाटन

चकाई/जमूई ।। बिहार के गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव द्वारा चलाये जा रहे अभियान लेट्स इंस्पायर बिहार (आइये मिलकर प्रेरित करें बिहार) जमूई चेप्टर के तत्वाधान में चकाई प्रखंड अंतर्गत लीलुडीह मैदान में सीपीएल 3 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज किया गया.यह टूर्नामेंट 17 दिनों तक खेला जाएगा.जिसका फाइनल मुकाबला 23 जनवरी को खेला जाएगा. टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पार्षद सलोनी मुर्मू के द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया ।

इसके बाद राष्ट्रीय गीत बजाकर क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की गई.वही मुख्य अतिथि जिला पार्षद सलोनी मुर्मू एवं अनिल गौतम ने सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए परिचय प्राप्त किया एवं खिलाड़ियों के सम्मान में अपनी बातें रखी. सके बाद उद्घाटन मैच में गुलिस्ता इंटरप्राइजेज कलब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया.इसके जवाब में सीएसके टीम ने 9 विकेट पर 90 रन बनाए.वही जबाब में गुलिस्ता इंटरप्राइजेज ने 13 ओवर 1 गेंद में 5 विकेट से यह मैच जीत लिया.जबकि मेन ऑफ द मैच बबन कुमार को मिला. इस अवसर पर लेट्स इंस्पायर बिहार-जमूई चेप्टर के समन्वयक बिधूरंजन उपाध्याय ने बताया की टूर्नामेंट में खिलाड़ियों हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है.जबकि आईपीएस अधिकारी विकास वैभव जी के द्वारा चलाये जा रहे मुहिम लेट्स इंस्पायर बिहार जमूई चेप्टर द्वारा युवाओं को प्रेरित करने हेतु फाइलन मैच में रनर एवं वीनर टीम को अभियान का कप एवं प्रश्पति पत्र प्रदान किया जाएगा.यह अभियान बिहार के युवाओं का एक स्वैच्छिक समूह है जो अपनी मातृभूमि के समृद्ध विरासत से प्रेरित होकर व आईपीएस विकास वैभव के मार्गदर्शन में नव बिहार गढ़ने की ठानी है.लघुवाद जातिवाद,सम्प्रदायवाद इत्यादि से उपर उठकर राज्य एवं राष्ट्रहित में तीन मुख्य बुनियादी क्षेत्र शिक्षा, समता व उद्यमिता में बेहतर भविष्यात्मक दृष्टिकोण को मन में स्थापित करते हुए बृहतर चिंतन के साथ संगठित होकर प्रेरणास्त्रोत बनना व दूसरों को प्रेरित करना मुख्य उद्देश्य है. 

क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रॉयल स्टार क्लब कमिटी लिलुड़ीह के अध्यक्ष प्रवीण उपाध्याय उर्फ गुड्डू की अध्यक्षता में किया जा रहा है.वही एम्पायर की भूमिका में रिंकू कुमार एवं गोल्डन कुमार ने अपना योगदान दिया.जबकि कॉमेंटेटर की भूमिका में रमेश ऋषव एवं प्रमीत कुमार ने अपने जलवे बिखेरे.इस अवसर पर कमिटी के सदस्य राजीव कुमार,पिंटू कुमार,प्रियरंजन कुमार,शिवम कुमार समेत सैकड़ों लोग मोजूद रहे.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट