गाँधी जयंती मनाई गयी

वाराणसी :सेवापुरी  क्षेत्र के गोराई में स्थित - सर्वेश्वरी शिशु विकास विद्या मंदिर  में  राष्ट्रपिता महत्मा गाँधी जी तथा लालबहादुर शास्त्री जी की  जयंती हर्षोल्लास के साथ   मनाया गया।           विद्यालय की   वरिष्ठ आचार्या श्रीमती चंहमारे देश के प्रधान मंत्री दा  शर्मा जी ने ध्वजारोहण कर समस्त विद्यार्थिओं को उनके आदर्शों पर चलने का सन्देश दिया।  विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेश कुमार जी ने  ज्ञानदायिनी माँ   सरस्वती जी,गाँधी जी , के प्रतिमा का अनावरण कर श्रद्धा से  सुमन अर्पित किया।क्रमशः सभी आचार्य गण तथा   आचार्या राष्टपिता जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। आचार्य श्री शशि भारती जी ने कहा की -हमें किसी की बुराई देखने से पहले अपने अंदर की कमी देखनी चाहिए। गाँधी जी के तीन बन्दर थे। प्रथम ने कहा की हमें किसी की बुराई नहीं करना चाहिए और अपना मुख बंद किया था। दूसरे ने कहा की -हमें किसी की बुराई नहीं करना चाहिए और उसने अपना कर्ण बंद कर रखा था। तीसरे ने कहा की हमें किसी की बुराई नहीं देखनी चाहिए और उसने अपनी चक्षु बंद कर रखा था। श्री कृष्ण गोपाल जी ने कहा की हम सभी लोगों को लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्श पर चलना चाहिए। वे जब  हमारे देश के प्रधान मंत्री थेतो उनका जीवन किसानों ,जवानों तथा नागरिको के लिए जिए  और उन्होंने नारा  दिया -जय जवान -जय किसान। विद्यालय के पदाधिकारी विद्यार्थी भी पुष्पार्चन कर दोनों महापुरुषों के बारे में भासन और गीत गाये। मौके पर उमेश प्रसाद शर्मा ,शिव शंकर यादव , सीमा पटेल धर्मेंदर यादव प्रीति ,विनोद कुमार तथा चांदनी आदि उपस्थित थे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट