जीवितवपुत्रिका पर्व संम्पन्न
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Oct 03, 2018
- 467 views
वाराणसी : जीवितवपुत्रिका पर्व -क्वार मास के अष्टमी के दिन पितृ पक्ष में पड़ता है। इसमें सभी माताएं तथा बहनें अपने पति और बच्चों के लिए ब्रत रखते है। ब्रती लोग २४ घंटे बिना अन्न - जल के परिवार के कामना के लिए भगवान शंकर तथा माँ पारवती का पूजन करती है और उपवास रहती है।
देईपुर ग्राम में सभी माताएँ अपने -अपने परिवार के सुख -समृद्धि के लिए ब्रत रखीं। इस ब्रत का बहुत बड़ा महत्व है। पूजन के समय घर सभी बड़े -छोटे महिलाएं उस स्थान पर उपस्थित होतीं है। पास -पड़ोस की महिलाएं एक जुट होकर पूजन कराती हैं ,कहानियां कहती हैं। नव दम्पति (पति -पत्नी )भी इस मौके पर अपने -अपने जोड़े के साथ पूजन में सम्लित हुए। मौके पर मालती देवी ,उर्मिला देवी ,शीला देवी ,मधुबाला ,प्रीति बिंदु देवी ,निर्मला देवी ,सावित्री माई आदि मौजूद थी।
रिपोर्टर