
खाड़ीपार में गिरी इमारत का कुछ हिस्सा,एक व्यक्ति की मौत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 05, 2022
- 455 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के नजदीक खोणी ग्राम पंचायत में मंगलवार देर शाम एक पुरानी इमारत की गैलरी का कुछ हिस्सा गिरने के कारण इमारत के नीचे से जा रहे एक व्यक्ति की मलबे में दबकर मौत होने की घटना घटित हुई है। निजामपुरा पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार खोणी गांव पंचायत अंर्तगत स्थित सागर किनारा होटल की दो मंजिला का कुछ हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। जिसके कारण भिक्षा मांग कर जीवन यापन करने वाले शीडा दादू पढेर (७२) की इस मलबे में दबकर मौत हो गयी है। बतादें कि सागर किनारा होटल के मालिक ने इमारत की गैलरी को कब्जा कर बांधकाम कर ओवर लोड कर लिया था। जिसके कारण यह हादसा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हादसे के दरमियान इसी इमारत के नीचे से जा रहे भिक्षुक शीडा दादू पढेर के ऊपर मलबा गिरा। जिसके मलबे के कारण इनके गंभीर चोटे आई और भारी मात्रा में रक्तस्राव हुआ। जिससे इनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची निजामपुरा पुलिस ने मृतक का शव पंचनामा कर पोस्ट मार्डम के लिए स्वं इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल भेज दिया है। वही पर इमारत के गैलरी कब्जा धारक सागर किनारा होटल के मालिक शादाब हनी के खिलाफ कार्रवाई करने की प्रकिया शुरू की है।
रिपोर्टर