बीएचयू अस्पताल परिसर में पागल कुत्ते का आतंक

वाराणसी।  बीएचयू अस्पताल में बुधवार को पागल कुत्ते के आतंक से अस्पताल में खलबली मच गई। और इलाज के लिए आए मरीजों और उनके परिजनों को पागल कुत्ते ने अस्पताल परिसर में दौड़ा कर काटा। और सुरक्षाकर्मियों ने किसी प्रकार पागल कुत्ते को अस्पताल परिसर से बाहर किया। फिर उसे पकड़ कर सचल पशु दस्ता को सौंप दिया गया। इस दौरान कुत्ते ने अस्पताल परिसर में करीब 20 लोगों के ऊपर हमला किया। जख्मी हुए लोगों का जल्द उपचार किया गया। मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्डों ने किसी प्रकार कुत्ते को खदेड़ कर हॉस्पिटल से बाहर किया। और आश्चर्य की बात यह है की जब कु्त्ता नवजात का कटा हुआ सिर मुंह में लेकर घूम रहा था।लेकिन सिर किस बच्चे का था और वह कुत्ता सिर कहा से लाया था इसकी जांच की जा रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट