सरस्वती शिशु मंदिर में पुरस्कार वितरण का हुआ आयोजन

रामगढ़ कैमूर से धीरेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट


रामगढ़(कैमूर) ।। प्रखड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के समीप सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में बुधवार को स्टेट साइंस क्विज कांटेस्ट में बाजी मारी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर हौसला बुलंद किया गया उक्त का र्यक्रम का संचालन करता विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव रंजन ने किया वहीं कार्यक्रम मुख्य अतिथि विद्यालय के सचिव देवेंद्र नारायण सिंह रहे वही कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्राओं को तैयार करने वाले कोच विवेकानंद पांडे रहे। बता देंगे  सरस्वती शिशु मंदिर रामगढ़ के छात्र छात्रा अंडर 17 में पूरे बिहार में प्रथम स्थान एवं अंडर 14 में द्वितीय स्थान लाए। प्रतियोगिता दिनांक 4 जनवरी 2022 को विडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से सरस्वती विद्या मंदिर आनंदराम ढंढानिया भागलपुर के तत्वधान में आयोजित की गई। विभागीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता में वही छात्र-छात्राओं ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त कर प्रांतीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया था। जिसमें भागलपुर,मुंगेर, बांका,औरंगाबाद, पटना,नालंदा, जमुई, बक्सर और कैमूर जिले से 14 चयनित टीमों से 42 छात्र छात्रों में प्रतियोगिता सम्मपन्न हुई।  किशोर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रा दिव्या सिंह कक्षा नवम, छात्र शौर्य व छात्र हिमांशु राज कक्षा दशम एवं बाल वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र शिवम तिवारी, छात्र शिवम कृष्ण व छात्र राम कुमार हैं। 

वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव रंजन ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि बिहार-झारखंड की क्षेत्रीय विज्ञान प्रश्नमंच प्रतियोगिता में दिनांक 7 जनवरी 2022 को रांची में संपन्न होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।यह प्रतियोगिता ऑनलाइन विडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से कराई जाएगी। इसमें कुल 6 टीमें भाग लेंगी दो दक्षिण बिहार से, दो उत्तरी बिहार से एवं दो झारखंड प्रदेश के छात्र छात्रा शामिल होंगे मौके पर पवन चौबे मनीष सिंह किशन लता सहित कई सदस्य व शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट