हल्की बूंदाबांदी से ही आवागमन बाधित, विकासखण्ड अमानीगंज की लगभग सभी सड़कों पर जलभराव

अमानीगंज, अयोध्या ।। पिछले सप्ताह हुई बूंदाबांदी व हल्की बरसात के कारण अमानीगंज विकासखंड की सभी बाजारों में जलभराव साफ दिखाई पड़ रहा है । टूटी हुई सड़कों पर जलभराव हो जाने से जहां एक ओर आवागमन बाधित हो गया है वही लोगों को गढढा युक्त सड़कों में से होकर आना जाना पड़ रहा है ।

ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाली अमानीगंज विकासखंड की सबसे महत्वपूर्ण सड़क पर कोटिया चौराहे से लेकर खंडासा बाजार तक हजारों की संख्या में गडढ़े हैं । खंडासा बाजार में सड़कों पर पड़े बड़े-बड़े बोल्डर इस बात के गवाह हैं कि सड़क पर चलना है तो जान को जोखिम में डालकर चलिए । हल्की बरसात में ही सड़कों पर भरा हुआ पानी विकास की कहानी बयां कर रहा है । अमरगंज से नागीपुर की सड़क पर आप जब चलते हैं तो अनुभव होता है कि सड़क पर नहीं गड्ढों में तैर रहे हैं, बिना दो चार जगह गिरे तथा कीचड़ में सने आप बच नहीं सकते हैं ।

अमानीगंज विकासखंड को जाने वाली खंडासा पुलिस चौकी की सड़क पर चलने पर आप यह भी अंदाजा लगा सकते हैं कि हम गड्ढों पर चल रहे हैं या यहां कभी सड़क भी बनी थी । यही हाल ब्लॉक मुख्यालय से  घोडवल बाजार को जोड़ने वाली सड़क का है जहां गड्ढों के अतिरिक्त सड़क पर कहीं नाम मात्र  सड़क दिखाई नहीं पड़ती है । अमानीगंज से गदुरही बाजार वाया डयोडी बाजार को जाने वाली सड़क भी गड्ढों की कहानी कहने के लिए पर्याप्त है वैसे तो मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा कर उसे प्रदेश के आर्दश विधानसभा क्षेत्रों में शामिल करने का वादा पहले से ही होता आया है लेकिन हल्की बूंदाबांदी में तथाकथित विकास की सारी पोल खुल कर रह गई है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट