ब्राह्मण कथावाचक ने लगाया स्वयं के ऊपर विधायक के भतीजों द्वारा मार-पीट का आरोप

समाजसेवी हरिओम तिवारी ने दिया उचित न्याय दिलाने का आश्वासन ...


अमानीगंज, अयोध्या ।। अमानीगंज क्षेत्र के घटौली गाँव निवासी आनंद पाण्डेय पुत्र स्वर्गीय शोभनाथ पाण्डेय ने खंडासा थानाध्यक्ष के नाम लिखित शिकायत पत्र देते हुये ख़ुद के साथ हुई मारपीट का आरोप लगाया है। ज्ञात हो कि उन्होंने प्रार्थनापत्र में बताया है कि घटोली गाँव के ही निवासी अवनीश यादव पुत्र सर्वायादव, अवधेश यादव पुत्र हरिश्चन्द्र यादव निवासी ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मामूली सी कहा-सुनी को लेकर माँ-बहन की भद्दी-भद्दी गालियाँ दीं तथा प्रार्थी के दरवाजे पर ही उसे मारा-पीटा भी है। जिसमें उसको चोटें भी आई हैं। प्रार्थी के अनुसार बीच बचाव करने गई उसकी धर्पत्नी को भी गालियाँ दी तथा दोनों लोगों को जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थी द्वारा जब गुहार लगाई गई तब आस-पास के लोग मौक़े पर पहुँचे जिससे मामला शाँत हो सका। आनंद पांडेय ने बताया कि उसने इस बात कि जानकारी तुरंत दूरभाष के माध्यम से आरोपियों के चाचा विधायक रामचंद्र यादव को दी। तथा इसकी शिकायत मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ 'बाबा', सांसद लल्लू सिंह, अयोध्या के महंत राजूदास से की। परंतु दोषियों के ख़िलाफ़ कोई कार्यवाही नहीं हुई। अतः पीड़ित ने अपना दुखड़ा खंडासा निवासी अयोध्या के समाजसेवी हरिओम तिवारी को उनके लखनऊ स्थित आवास पर जाकर सुनाया जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि उक्त मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पाण्डेय से मिलकर की जायेगी तथा पीड़ित पक्ष को उचित न्याय दिलाया जायेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट