आदर्श चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रही इनायत नगर पुलिस

थाना परिसर में लगी स्थानीय भाजपा विधायक की होर्डिंग हटाना प्रभारी निरीक्षक ने नहीं समझा मुनासिब


मिल्कीपुर, अयोध्या ।। विधानसभा चुनाव को लेकर जहां प्रशासन ने समूचे जनपद में लगे विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के होर्डिंग और बैनर पोस्टर हटवाते हुए आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन करा दिया है। वही मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र स्थित इनायत नगर थाने में एक भाजपा विधायक की लगी होल्डिंग आदर्श चुनाव आचार संहिता को ठेंगा दिखा रही है। 

आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने वाली पुलिस की नाक के नीचे लगी सत्तापक्ष के विधायक की होर्डिंग चुनाव आचार संहिता को मुंह चिढ़ा रही है। बताते चलें कि निर्वाचन आयोग की ओर से समूचे प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन किए जाने के निर्देश पुलिस प्रशासन को दे दिए गए हैं।

स्थानीय थाना इनायतनगर पुलिस ने भले ही समूचे क्षेत्र स्थित प्रमुख बाजारों चौराहों सहित गांव की गलियों में लगी नेताओं के बैनर पोस्टर और होर्डिंग हटवा दिया है किंतु प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर अमरजीत सिंह ने अपने थाना परिसर में ही लगे स्थानीय भाजपा विधायक की भाजपा विधायक की फोटो सहित लगी एक होर्डिंग को हटवा न मुनासिब नहीं समझा।

इस तरह से आदर्श चुनाव आचार संहिता का पाठ पढ़ाने वाली इनायत नगर पुलिस स्वयं उसका अनुपालन करना शायद भूल चुकी है। यही नहीं थाना परिसर में लगी बड़ी सी होर्डिंग लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है स्थानीय लोगों की मानें तो थाने के प्रभारी निरीक्षक के स्थानीय भाजपा विधायक से शायद मधुर संबंध हैं जिसके चलते भाजपा विधायक की होर्डिंग थाने की शोभा बढ़ा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट